प्रतापगढ़ में ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर में नौ लोगों की मौत

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में शुक्रवार की भोर में करीब साढ़े पांच बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। नवाबगंज थाना क्षेत्र में लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर ट्रक और स्कॉर्पियो की सीधी भिड़ंत में एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत हो गई। बताया जा रह है कि मृतकों में पांच पुरुष, तीन महिलाएं एक बालक शामिल है।
एक व्यक्ति को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है। ये सभी स्कॉर्पियो से हरियाणा से बिहार जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक यह लोग बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। स्कॉर्पियो को गैस कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला जा रहा है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया और घायल का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया है।
जारी…
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here