प्रदेश में अब नई व्यवस्था के आधार पर बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस

लखनऊ। परिवहन विभाग लॉकडाउन के चौथे चरण में राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी आरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनाने का कार्य शुरू करने की तैयारी में है। इसके लिए नई व्यवस्था बनायी जा रही है। फिलहाल अभी डीएल सम्बन्धी कार्य नहीं हो रहे हैं।

परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने मंगलवार को बताया कि कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में डीएल बनाने के लिए नई व्यवस्था बनायी जा रही है। इसके तहत परिवहन विभाग की वेबसाइट में जरूरी बदलाव किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नई व्यवस्था में पहले के मुकाबले डीएल बनाने के लिए रोजाना 33 प्रतिशत लोगों को ही बुलाया जायेगा। इसमें पूरे दिन को तीन भागों में बांटा जायेगा। डीएल आवेदकों को जो समय मिलेगा, उसी पर आना ​अनिवार्य होगा।

नई व्यवस्था के आधार पर प्रदेश के सभी आरटीओ और एआरटीओ कार्यालय में एक समय में डीएल बनवाने वालों की भीड़ काफी कम होगी। भीड़ कम होने से कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए निश्चित दूरी का पालन कराया जायेगा। हालांकि डीएल बनाने की नई व्यवस्था में 33 प्रतिशत लोगों को एक दिन में बुलाये जाने से आवेदकों को लम्बा इंतजार करना पड़ेगा। इसलिए जिन आवेदकों को पहले एक महीने इंतजार करना पड़ता था। उन्हें अब तीन महीने इंतजार करना पड़ेगा।

दरअसल डीएल बनवाने के लिए सभी लोगों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है। इसके बाद आवेदक को परिवहन विभाग की तरफ से एक निर्धारित तारीख दी जाती है। इस तारीख को आवेदक को आरटीओ ऑफिस जाकर डीएल सम्बन्धी सभी कार्य पूरे करने होते हैं। लेकिन,अब लॉकडाउन के चौथे चरण में छूट मिलने पर कोरोना के संक्रमण से डीएल आवेदकों को बचाने के लिए नई व्यवस्था बनायी जा रही है। ताकि डीएल सम्बन्धी कार्य शुरू हो जाएं और कोरोना का फैलाव भी न होने पाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here