प्रदेश सरकार के महाधिवक्ता कार्यालय में मैनुअली रिसीव होंगे याचिकाओं की नोटिस

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने के लिए अब राज्य सरकार के महाधिवक्ता कार्यालय में नोटिस मैनुअली रिसीव किए जाएंगे। शासकीय अधिवक्ता शिवकुमार पाल के अनुसार हाईकोर्ट में मुकदमा दाखिल करने के लिए राज्य सरकार को दिए जाने वाले सभी प्रकार के नोटिस अम्बेडकर भवन स्थित महाधिवक्ता कार्यालय में बने नोटिस काउंटर पर मैनुअली दिए जा सकते हैं।
कोविड-19 संक्रमण के कारण लॉकडाउन के दौरान ये नोटिस ई-मेल से दिए जा रहे थे। जिससे वकीलों को समय से नोटिस न मिलने से परेशानी हो रही थी। शासकीय अधिवक्ता शिवकुमार पाल ने हाईकोर्ट बार व एडवोकेट्स एसोसिएशन को पत्र भेजकर वकीलों को इस सुविधा की जानकारी मुहैया कराने का आग्रह किया है। ताकि उन्हें नोटिस नम्बर मिलने में सहूलियत होने लगे। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव जेबी सिंह ने वकीलों से इस सुविधा का उपयोग करने की अपील की है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here