प्रधानमंत्री पर भड़के अखिलेशः बोले, दीवाली से पहले खेली जा रहीं खून की होली

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला किया है। बुधवार को वाराणसी में एक मॉल में गोली चलाकर दो लोगों की हुई हत्या के मामले में अखिलेश यादव ने गुस्सा जाहिर किया है व प्रदेश और केंद्र की सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए बड़ा बयान दिया है। दरअसल वाराणसी का जेएचवी मॉल अति सुरक्षित क्षेत्र में स्थित है। लेकिन यहां बुधवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब युवकों ने मॉल के अंदर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर टेलर सुनील गौड़ व सेल्समैन गोपी कन्नौजिया की हत्या कर दी।

इस फायरिंग में दो युवक भी घायल हुए। हर मॉल की तरह इस मॉल में भी सैकड़ों लोग खरीदारी कर रहे थे, लेकिन गोलीबारी होने से वहां अफरातफरी मच गई। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जारी एक बयान में प्रधानमंत्री को भी आड़े हाथो लिया है। उन्होंने कहा कि पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मॉल में दो लोगों की गोली मार कर हत्या की गई है। कुंभ नगरी, उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र प्रयागराज में छात्रावास के अंदर छात्र सुमित शुक्ला की हत्या। ना पीएम सुरक्षा दे पा रहे ना प्रदेश सरकार। दीवाली से पहले यूपी में खून की होली खेली जा रही है।

प्रतीक के गृह प्रवेश पर एकत्र हुआ यादव कुनबा, शिवपाल के आगमन पर चले गए अखिलेश

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे पुत्र प्रतीक यादव के लखनऊ में आज गृह प्रवेश पर एक बार फिर समाजवादी पार्टी का सबसे बड़ा कुनबा एकत्र हुआ, हालांकि इसमें शिवपाल सिंह यादव शामिल नहीं थे। लखनऊ के अमर शहीद पक्ष पर अंसल एपीआइ में अपर्णा यादव के गृह प्रवेश के दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के संयोजक शिवपाल सिंह यादव के आगमन की सूचना पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव वहां से चले गए।

नवरात्र के बाद अब मांगलिक कार्य ने जोर पकड़ लिया है। इसी क्रम में आज मुलायम सिंह यादव के छोटे पुत्र प्रतीक यादव ने अंसल एपीआइ में अपने नए घर में प्रवेश किया। इस दौरान मुलायम सिंह यादव के साथ उनकी पत्नी साधना, अखिलेश यादव, डिंपल यादव भी मौजूद थे। प्रतीक यादव ने अपर्णा यादव से साथ पूजा की। अपर्णा और उनके पति प्रतीक यादव ने पूजा अर्चना की। इस दौरान हवन के समय डिम्पल भी उनके साथ हवन करती रहीं। पूजा खत्म होने के बाद डिंपल यादव वहां कार्यकर्ताओं से मिली। इसके बाद समाजवादी पार्टी के सबसे बड़े परिवार के लोगों ने ग्रुप फोटो भी खिचवाई।

प्रतीक तथा अपर्णा के गृह प्रवेश में उनकी भाभी डिंपल भी अखिलेश यादव के साथ पहुंची। पिंक साड़ी में डिम्पल यादव की मौजूदगी सभी को बहुत भा रही थी। इसी दौरान चाचा शिवपाल सिंह यादव के इस कार्यक्रम में पहुंचने की सूचना आ गई। यह सूचना मिलते ही अखिलेश यादव वहां से चले गए। शिवपाल ने भी वहां पर सभी को आशीर्वाद दिया। इस दौरान वह मुलायम सिंह यादव के साथ काफी देर तक थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here