अहमदाबा। हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन ने शनिवार को गांधीनगर स्थित अपने घर पर बच्चों के साथ तिरंगा झंडा फहराया। झंडा फहराने के बाद उन्होंने आसपास के बच्चों में तिरंगा झंडा भी वितरित किए।
Advertisement
आजादी के अमृत महोत्सव को खास बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान का आह्वान किया है। इस अभियान के अंतर्गत सभी देशवासियों से 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की गई है।