प्रयागराज में खान मुबारक गैंग का एक लाख इनामी समेत दो गिरफ्तार

प्रयागराज। क्राइमब्रांच व सराय इनायत एवं औद्योगिक थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने बुधवार की देर रात खान मुबारक गैंग का एक लाख रुपए के इनामी अपराधी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया। टीम ने अपराधियों के कब्जे से एक रायफल, एक पिस्टल और एक तमंचा बरामद किया है।

यह जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि पकड़ा गया सुलतानपुर जिले के देहात मूल निवासी अमेठी पीपरपुर असदन गांव निवासी नीरज सिंह उर्फ अखण्ड प्रताप सिंह पुत्र शिव शंकर तथा सहयोगी औद्योगिक के लवायन कला गांव निवासी दिलीप मिश्रा का बेटा शुभम मिश्रा है। जबकि दिलीप मिश्रा मौके से भागने में कामयाब हो गया।

शातिर अपराधी नीरज के खिलाफ ग्यारह मुकदमे दर्ज हैं। नीरज की गिरफ्तारी के लिए एक लाख रुपये का इनाम घोषित है। टीम ने उक्त कारवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के निर्देश पर क्राइमब्रांच की टीम लगी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर औद्योगिक के लवायन कला में स्थित मायादेवी स्मारक शिक्षण संस्थान के प्रबन्धक शुभम मिश्रा पुत्र दिलीप मिश्रा ने सनिल अहमद निवासी घोघवा घूरपुर और नैनी सुजीत मिश्रा की हत्या करने की सुपारी दी थी।

शातिर अपराधी नीरज अपने भदोही निवासी वकील पाण्डेय के साथ एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए रैकी करने लगा हुआ था। टीम ने उक्त दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद दिलीप मिश्रा की तलाश कर रही है। गुरुवार दोपहर दोनों अपराधियों को जेल भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here