प्रयागराज में नृशंस हत्याकांड, 1 ही परिवार के 3 लोगों की हत्या

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में लॉक डाउन के समय भी अब दोबारा अपराधों में बढ़ोतरी होने लगी है। प्रयागराज जिले के मांडा थाना क्षेत्र में आंधियारी गांव में बुधवार की देर रात दंपती और उनकी बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी गई। किशोरी का शव उसके बिस्तर पर बिना कपड़ों के मिला, इस वजह से उसके साथ गैंगरेप की आशंका जताई जा रही है।

सुबह जानकारी होने पर परिवार के अन्‍य सदस्‍य व ग्रामीण अवाक रह गए। सूचना पर अभी पुलिस पहुंच कर जांच-पड़ताल कर रही है। कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी कातिलों के बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है। क्राइम ब्रांच और एसओजी यमुनापार मौके पर छानबीन कर रही है। तीनों लोग घर के बाहर सो रहे थे इसलिए लूटपाट जैसी कोई बात नहीं है।

मांडा थाना इलाके के आंधी गांव के थोड़ा बाहर खेत में मकान बनवाकर 50 वर्षीय नंदलाल यादव परिवार के साथ रहते थे। जबकि उनका गांव में ही पुराना भी घर है। बुधवार की रात नंदलाल, उनकी 48 वर्षीय पत्‍नी छबीला देवी, 16 वर्षीय पुत्री राज दुलारी और उसका पुत्र राम बहादुर खाना राम बहादुर गांव स्थित पुराने घर में सोने चला गया। नंदलाल खेत में बोई मूंग की फसल की रखवाली करने खेत में चले गए। छबीला देवी घर के दरवाजे के बाहर सो गई, जबकि राज दुलारी घर के अंदर सो रही थी। रात में किसी समय हत्‍यारों ने धारदार हथियार से नंदलाल, छबीला देवी और राज दुलारी की हत्‍या कर दी।

सामूहिक हत्‍या की जानकारी तब हुई जब राम बहादुर सुबह खेत में पहुंचा। देखा कि चारपाई पर नंदलाल यादव का खून से सना शव पड़ा देखा। इसके बाद जब वह घर के पास गया तो मां छबीला देवी का दरवाजे पर खाट पर रक्‍तरंजित शव पड़ा था। इसके बाद वह घर में दाखिल हुआ तो बहन राज दुलारी का भी खून से सना सना शव देखकर स्‍तब्‍ध रह गया। उसके चिल्‍लाने पर वहां पहुंचे ग्रामीण भी अवाक रह गए। कमरे के अंद का नजारा देख कर किशोरी के साथ अनहोनी की आशंका जताई जा रही है।

वही सीएम योगी ने इस घटना का संज्ञान लेकर तत्काल ही अधिकारियों को मौके पर जाने का निर्देश दिया है।मुख्यमंत्री आदित्यनाथ प्रयागराज के मांडा थाना क्षेत्र में कल देर रात एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या के मामले से बेहद नाराज हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण में लॉकडाउन के बीच भी सामूहिक हत्या के इस मामले का सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने आदेश दिया है कि जिले के सभी वरिष्ठ प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारी मौके पर जाएं और घटना की विस्तृत जांच करें। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाये। इस मामले में जरा सी भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सामूहिक हत्‍याकांड से ग्रामीणों और स्‍वजनों में आक्रोश व्‍याप्‍त है। जब पुलिस शवों को कब्‍जे में लेने का प्रयास कर रही थी तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। हालांकि बाद में समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीण मान गए और पुलिस ने शवों को कब्‍जे में लेकर अंत्‍य परीक्षण के लिए भेजा।

पुलिस का कहना है- लड़की अपने कमरे में सोई हुई थी। उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे, ऐसी आशंका है कि हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। हालांकि अभी तक पुलिस यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि हत्या की वजह क्या है। एसपी यमुनापार दीपेंद्र नाथ चौधरी का कहना है कि फिलहाल तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या की वजह और हत्यारों के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि हत्या के समय घर के बाकी लोगों को इसकी भनक कैसे नहीं लगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here