प्रयागराज में पांच घंटे के अंतराल में एक और व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

प्रयागराज। कोरांव थाना क्षेत्र में ही पांच घंटे के अंतराल में एक और ब्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। हत्यारों की तलाश में दबिश दी रही है। कोरांव के लखनपुर गांव निवासी योगेन्द्र प्रताप सिंह 40 पुत्र मुन्नीलाल के घर गांव के पाल बस्ती के कुछ लोग बुधवार की रात पहुंचे और उसके घर में घुस गये। योगेन्द्र को मारते पीटते हुए घसीटकर ले गए और उसकी हत्या कर दी।

Advertisement

हत्या करने के बाद सभी लोग वहां से भाग निकले। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके, आरोपितों की तलाश कर रही है।

इस तरह कोरांव में बेलगाम हो चुके लोगों ने पांच घंटे के अंतराल में चौथी हत्या कर दी। जनपद में लाकडाउन के साथ में धारा 144 व188 लागू होने के बावजूद ऐसी हालत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि पुलिस तिहरे काण्ड के आरोपितों की तलाश में व्यस्त थी और इसी बीच एक और व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here