प्रयागराज। सोरांव थाना क्षेत्र में फाफामऊ गंगा पुल के समीप बुधवार की देर रात कार की टक्कर से घायल दम्पत्ति की गुरूवार सुबह मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
जार्जटाउन थाना क्षेत्र के हासिमपुर निवासी रूप कुमार (42) पुत्र मक्खन लाल ई-रिक्शा चला कर दो बेटियां और एक बेटा एवं पत्नी बीना देवी (40) का भरण-पोषण करता था। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह अपनी पत्नी के साथ मोटर साइकिल से बहरिया के रज्जूपुर गांव रिश्तेदार के घर गया था।
वापस लौटते समय देर-रात फाफामऊ गंगा पुल के समीप उसकी बाइक में एक कार ने टक्कर मार दी। जिससे पति-पत्नी दोनों घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची सोरांव थाने की पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए नजदीक ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां आज सुबह दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दम्पत्ति के शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
Advertisement