प्रशांत किशोर की वजह से कांग्रेस से नाराज थे हार्दिक पटेल! बदले अंदाज

नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से हार्दिक पटेल के अंदाज से कयास लगाए जा रहे थे कि वह कांग्रेस हाई कमान से नाराज चल रहे हैं। हालांकि अपने पिता की पुण्य तिथि पर उन्होंने जो बातें कहीं उससे  लगता है कि पार्टी हाई कमान के साथ चल रही तनातनी कम हो गई है। हार्दिक के पिता की बरसी पर आयोजित कार्यक्र में गुजरात कांग्रेस इनचार्ज रघु शर्मा ने कहा, हमारा लक्ष्य है कि 2022 में राज्य में सरकार बनाएं और हार्दिक पटेल को इसमें अहम भूमिका निभानी है।

Advertisement

हार्दिक पटेल ने कहा था कि उन्हें कांग्रेस में साइडलाइन  कर दिया गया है। हालांकि इसके लिए उन्होंने स्टेट यूनिट को जिम्मेदार ठहराया था। चर्चा चल रही थी कि कांग्रेस में एक और पाटीदार चेहरे नरेश पटेल को जगह देने जा रही है। बताया जा रहा था कि नरेश प्रशांत किशोर की चॉइस थे। हालांकि अब कि जब प्रशांत किशोर भी कांग्रेस में शामिल नहीं हुए हैं तो नरेश पटेल को जगह न मिलना भी तय हो गया है।

मीडिया से बात करते हुए हार्दिक ने कहा, मेरे अपने सीनियर नेताओं के साथ कभी मतभेद नहीं रहे। अगर कोई व्यक्तिगत दूरी आई भी तो मुझे विश्वास था कि वह खत्म हो जाएगी। मैं पार्टी केसाथ हूं और गुजरात के 6.5 करोड़ लोगों की भलाई के लिए काम करना चाहता हूं।

हार्दिक पटेल ने इस कार्यक्रम में सीएम भूपेद्र पटेल और भाजपा चीफ पाटिल को भी आमंत्रित किया था। उनके न पहुंचने पर हार्दिक ने कहा, इसमें परेशान होने की कोई बात नहीं है। लोग अंदाजा लगा रहे थे कि मुख्यमंत्री आएंगे और इसी बहाने आसपास साफ सफाई हो गई। हमारी सोसाइटी भी साफ कर दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here