मुरादाबाद। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू गुरुवार को मुरादाबाद में प्रशासन पर जमकर भड़के। प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा रैली के मंच से अजय कुमार लल्लू ने अफसरों को जमकर खरी खोटी सुनाई। प्रियंका की रैली में आ रही बसों को रोकने की शिकायत पर अजय लल्लू बोले- “अफसर सरकार के मुगालते में न रहें, मैं मुरादाबाद का इतिहास बदल दूंगा।”
अजय लल्लू ने यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि सरकारें आती – जाती रहती हैं। मौजूदा सरकार 4 दिन की है। इसलिए अफसर कान खोलकर सुन लें कि यदि रैली में आ रहे लोगों को रोका तो अच्छा नहीं होगा। उन्होंने कहा- रैली तो जैसे – तैसे हो जाएगी, लेकिन वह रैली के बाद मुरादाबाद से जाएंगे नहीं बल्कि यहीं सड़क पर धरना देकर बैठ जाएंगे।
बोले- मैं मुकदमों से डरता नहीं हूं
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मंच से कहा- मैं ऐलान कर रहा हूं। मैं मुकदमों से डरता नहीं बल्कि इन्हें ईनाम के रूप में लेकर चलता हूं। इसलिए अफसर रैली में आ रहे लोगों और बसों को रोकने की कोशिश न करें। अजय लल्लू ने कहा कि प्रशासन प्रियंका की रैली को फ्लॉप करने के लिए सरकार के इशारे पर काम कर रहा है।