बाराबंकी। उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर करने को लेकर प्रधानाचार्य व सहायक अध्यापक आपस में भिड़ गए। विद्यालय के कार्यालय में दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई। प्रधानाचार्य ने सहायक अध्यापक को बरामदे में घसीटकर बच्चों के सामने पिटाई की। विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने बीच-बचाव कराया। सूचना पीआरवी को दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंची तो प्रधानाचार्य नदारद मिले। उधर, बीएसए संतोष देव पांडेय ने बीइओ से प्रकरण की रिपोर्ट तलब की है। बीइओ ने छुट्टी पर होने का हवाला देकर विद्यालय संकुल प्रभारी को भेजने की बात कही है। कई विद्यालय के शिक्षक मौके पर पहुंचे।
दरियाबाद के प्राथमिक विद्यालय पतुलकी में प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार व सहायक अध्यापक अभिनव सिंह के बीच उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर करने को लेकर विवाद हो गया। सहायक अध्यापक का आरोप है कि हस्ताक्षर बनाने को लेकर हुई कहासुनी के बाद प्रधानाचार्य ने मारपीट की। कार्यालय से घसीटकर बरामदे में पिटाई की गई। दो शिक्षकों में मारपीट के दौरान बच्चे भी सहम गए। विद्यालय के अन्य स्टाफ ने बीच-बचाव कराया।
सहायक अध्यापक ने मामले की सूचना पीआरवी को दी। पीआरवी के मौके पर पहुंचने पर प्रधानाचार्य विद्यालय से नदारद मिले। पुलिस से बताया गया कि मारपीट के बाद वह विद्यालय से गांव की ओर चले गए। घटना के बाद कई विद्यालय के शिक्षक मौके पर पहुंचे। विद्यालय में तहरीर लिखी गई। इसके बाद सहायक अध्यापक को लेकर शिक्षक थाने गए।
बीइओ प्रमोद उपाध्याय ने बताया कि मामला संज्ञान में है। वह छुट्टी पर हैं, संकुल प्रभारी को मौके पर भेजा गया है। दोषी शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बीएसए संतोष देव पांडेय ने बताया कि प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई होगी। थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ल ने बताया कि दोनों पक्ष से तहरीर मिली है। मारपीट का आरोप लगाया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।