फतेहपुर : 100 फीट राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण जिले का बना गौरव

फतेहपुर। जिले में मंगलवार को शहर मुख्यालय के लिए गौरव के क्षण उस समय आए जब राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक 100 फीट ऊंचे ‘राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे’ का गौरवमयी लोकार्पण नगर पालिका परिषद फतेहपुर द्वारा आयोजित भव्य समारोह में केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति, कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी, एमएलसी मान सिंह यादव, पालिका की चेयरमैन नजाकत खातून, चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा मोहम्मद आदि ने बटन दबाकर किया।
  इसके पूर्व मुख्य अतिथि समेत समस्त अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। सबसे पहले मुख्य अतिथि निरंजन ज्योति मंच पर पहुंची उसके बाद प्रदेश सरकार के कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी पहुंचे। सभी धर्म गुरु मंच की शोभा बढ़ा रहे थे। इस दौरान नगर पालिका परिषद की चेयरमैन नजाकत खातून, ईओ मीरा सिंह भी मंच पर मौजूद रहीं। मुख्य अतिथि निरंजन ज्योति ने इस भव्य आयोजन के लिए चेयरमैन को बधाई दी।
नगरपालिका परिषद फतेहपुर के प्रांगण में स्थापित किये जा रहे 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा, एमएलसी मान सिंह यादव, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे। सर्व प्रथम मंच पर पालिका चेयरमैन नजाकत खातून ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।
पालिका बोर्ड के सदस्यो ने मंच पर अतिथियों का स्वागत किया। चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा मोहम्मद ने मुख्य एवम् अन्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
 दुल्हन की तरह सजाये गये ध्वज स्थल के दीदार कों जनसैलाब उमड़ पड़ा। स्वागत कार्यक्रम सम्पन्न होने के तुरंत मुख्य अतिथि निरंजन ज्योति ने अन्य अतिथियों के साथ मंच से बटन दबाकर ध्वज का जैसे ही लोकार्पण किया भारत माता की जय, हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के जय घोष और आतिशबाजी का दौर काफी देर तक चला। तकरीबन 25 मिनट में मशीनी पद्धति से राष्ट्रीय ध्वज अपने निहित स्थान पर पहुंचा और जैसे ही वह फहराया। राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी गई।
 मुख्य अतिथि निरंजन ज्योति का संबोधन में भावुक हुई। उन्होंने कहा कि इस ध्वज से बढ़ेगा जनपद का गौरव, मिलेगी विशेष पहचान। उन्होंने कहा प्रदेश में यह पहला ऐसा तिरंगा ध्वज है, जो इतनी ऊंचाई पर फहरा रहा है, उन्होंने कहा कि मैं पूरे जिले की सांसद हूं, किसी व्यक्ति की नहीं, इस कार्यक्रम के आयोजक बधाई के पात्र हैं। जनता के अनुरोध पर अपना चर्चित गीत ‘कोई रिश्ता तो जरूर रहा होगा’ गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया।
 वहीं अपने संबोधन में कारागार राज्य मंत्री जय कुमारी जैकी ने इसे जनपद का गौरव बताया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्र प्रेम का माहौल देखते ही बन रहा था। राष्ट्रीय ध्वज लोकार्पण कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न होने पर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा मोहम्मद ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय ध्वज भविष्य में फतेहपुर जिले की शान व पहचान बनेगा और इतिहास लिखेगा। भावुक हो गए।
इसी बीच पालिका परिषद की चेयरमैन नजाकत खातून की अचानक तबीयत बिगड़ने से उन्हें बीच मे ही मंच छोड़ना पड़ा। 100 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज एवं उक्त ऐतिहासिक स्थल को सजाने एवं संवारने में जनपद के जाने माने इंजीनियर एवं आर्किटेक संजय श्रीवास्तव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here