ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच ने ऑल टाइम ऑस्ट्रेलिया-भारत संयुक्त वनडे इलेवन का चयन किया है। अपनी इस टीम के चयन में उन्होंने कई चौंकाने वाले फैसले किए हैं। सलामी बल्लेबाज के तौर पर आरोन फिंच ने जिस खिलाड़ी का चयन किया है वो भी काफी चौंकाने वाला है।
आरोन फिंच ने अपनी इस टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर एडम गिलक्रिस्ट और भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग को चुना है। चौंकाने वाली बात यहां पर ये है कि उन्होंने रोहित शर्मा को नहीं चुना है जो इस वक्त दुनिया के सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाज हैं।
स्पोर्ट्स तक से बातचीत में आरोन फिंच ने कहा कि सहवाग मेरी पहली पसंद थे। वो मैदान में काफी डॉमिनेट करके खेलते थे। जब तक वो क्रीज पर रहते थे, तब तक लगता था कि अब खेल खत्म है। मैं रोहित शर्मा के साथ जाना चाहता था, उनके रिकॉर्ड काफी शानदार हैं लेकिन मैं एडम गिलक्रिस्ट को वीरेंदर सहवाग के साथ बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहता था।
आरोन फिंच ने कहा कि मैं नंबर 3 पर पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को चुनुंगा। वहीं नंबर 4 पर मैं विराट कोहली का चयन करुंगा। आरोन फिंच ने इसके अलावा दो और जबरदस्त विस्फोटक बल्लेबाजों का चयन किया। फिंच ने एंड्रु साइमंड्स और हार्दिक पांड्या को भी अपनी टीम में रखा है। फिंच ने पांड्या और साइमंड्स को ऑलराउंडर के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया है।
इसके अलावा एम एस धोनी को भी उन्होंने अपनी टीम में जगह दी है। खास बात ये है कि अब इस टीम में गिलक्रिस्ट और धोनी के रूप में दो दिग्गज विकेटकीपर हो गए हैं। आरोन फिंच ने इसके अलावा ब्रैड हॉग, हरभजन सिंह या फिर रविंद्र जडेजा में से किसी एक खिलाड़ी को चुनने का फैसला किया है। आरोन फिंच ने 3 दिग्गज तेज गेंदबाजों को अपनी ऑल टाइम ऑस्ट्रेलिया-इंडिया वनडे इलेवन में जगह दी है। उन्होंने जसप्रीत बुमराह, ब्रेट ली और ग्लेन मैक्ग्रा को इस टीम में शामिल किया है।
आपको बता दें कि आरोन फिंच ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज हैं और वनडे और टी20 में टीम के कप्तान भी हैं। 2019 का वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया ने उन्हीं की कप्तानी में खेला था। फिंच ने कई मैच अपनी शानदार पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया को जिताए हैं।