फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 11 दिनों में 6 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल

नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में नरमी के बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी जारी है। तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया। इस तरह पिछले 11 दिनों में पेट्रोल जहां 6.00 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया। वहीं, डीजल की कीमत भी 6.40 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई।

सरकारी तेल कंपनी इंडियन आॉयल की वेबसाइट के मुताबिक पेट्रोल की कीमत में 55 पैसे का इजाफा किया गया, जिसके बाद राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 77.28 रुपये प्रति लीटर हो गई। वहीं, दिल्ली में डीजल की कीमत 60 पैसे बढ़कर 75.79 रुपये प्रति लीटर हो गई।

देश के अन्‍य महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम 

इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 79.08 रुपये और डीजल 71.38 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 80.86 रुपये प्रति लीटर हो गया, जबकि डीजल 73.69 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 84.15 रुपये और डीजल 74.32 रुपये प्रति लीटर के दाम पर मिल रहा है।

उल्‍लेखनीय है कि तेल कंपनियों ने 7 जून से पेट्रोल-डीजल की कीमत में लागत के हिसाब से फेर-बदल शुरू किया था, जिसके बाद से ये लगातार 11वां दिन है जब ईंधन के दाम बढ़े हैं। हालांकि, अंतरराष्‍ट्री बाजार में इंडियन बास्केट वाले कच्चे तेल की कीमत घट कर 35 डॉलर प्रति बैरल के आसपास रह गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here