बुधवार काे हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमी फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया। इस मैच को पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने सिर्फ देखा ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया के जरिए इंडियन क्रिकेट टीम को इस शानदार जीत पर बधाई भी दी।
अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान से लेकर मोहनलाल तक ने इंडिया की जीत पर अपना रिएक्शन दिया। वहीं अनुष्का शर्मा ने टीम इंडिया को जीत की बधाई देने के साथ-साथ पति विराट कोहली को 50वां वनडे शतक बनाने पर बधाई दी।
शाहरुख ने दी फाइनल के लिए शुभकामनाएं
शाहरुख ने ट्विटर पर एक AI जनरेटेड फोटो शेयर की जिसमें टीम इंडिया वर्ल्ड कप ट्रॉफी की तरफ बढ़ती नजर आ रही हैं। शाहरुख ने लिखा, ‘Yay बॉयज, क्या तो टीम स्पिरिट और खेल दिखाया। अब फाइनल जीतने की ओर। ऑल द बेस्ट.. इंडिया।’
बिग-बी ने नहीं देखा मैच
अमिताभ ने ट्वविटर पर एक ट्वीट शेयर कर लिखा, ‘जब मैं मैच नहीं देखता.. तब हम जीतते हैं।’
मोहनलाल बोले- इतिहास रच दो
वहीं साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘इस शानदार जीत की बधाई टीम इंडिया। विराट कोहली को रिकॉर्ड तोड़ पारी और मोहम्मद शमी की मास्टरक्लास। इस फॉर्म को जारी रखिए और फाइनल में इतिहास रच दीजिए।’
अनुष्का ने लिखा पति विराट के लिए स्वीट नोट
विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा ने स्वीट सा नोट शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी। अनुष्का ने लिखा, ‘ऊपरवाला सबसे अच्छा स्क्रिप्ट राइटर है। मैं उनकी बहुत आभारी हूं जो मुझे तुम्हारा प्यार मिला।
तुम्हे दिन पर दिन और पावरफुल बनते हुए देखना और वह सब हासिल करते देखना जो कुछ तुम चाहते हो, बहुत शानदार है। तुम खुद के और खेल के प्रति हमेशा ही ईमानदार रहे। तुम वाकई में गॉड्स चाइल्ड हो।’
इन सेलेब्स ने भी शेयर किए पोस्ट
इसके अलावा अनुपम खेर, सनी देओल, अजय देवगन और कुणाल खेमू समेत कई सेलेब्स ने टीम इंडिया को इस विराट जीत की बधाई दी। डालें एक नजर…
अनुपम खेर ने मैच का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘और ऐसे रचे विराट ने इतिहास।’
सनी देओल ने विराट का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘किंग की जीत हुई। वानखेड़े इतिहास का गवाह है क्योंकि किंग कोहली ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए अपना 50वां वनडे शतक पूरा किया।’
अजय देवगन ने लिखा, ‘फर्स्ट इनिंग्स में ऑल-राउंड परफॉर्मेंस और फिर शमी का गजब का स्पैल। अब बस संडे का इंतजार है। फाइनल पर निगाहें।’
कुणाल खेमू और सोहा अली खान ने बेटी इनाया नौमी के साथ पहली बार स्टेडियम में मैच देखा। कुणाल ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘हमने बेटी के साथ पहली बार लाइव क्रिकेट मैच देखा और विराट ने अपनी 50वीं ODI सेंचुरी मारी। वहीं शमी ने 7 विकेट भी लिए। मजा आ गया।’
रितेश देशमुख ने लिखा, ‘आए.. आए.. कैप्टन रोहित शर्मा.. द लीडर.. द गाइड.. द ग्लू.. एक दम कड़क.. फाइनल को लेकर खूब शुभकामनाएं।’
बुधवार को हुए इस मैच को देखने विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा के अलावा कई अन्य सेलेब्स पहुंचे। रणबीर कपूर टीम इंडिया के जर्सी में वहां मौजूद दिखे। उनके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा पत्नी कियारा आडवाणी के साथ पहुंचे। शाहिद कपूर, कुणाल खेमू और जॉन अब्राहम भी टीम इंडिया को चीयर करने पहुंचे।