फिल्म ‘गुडबाय’ का नया पोस्टर जारी, कल रिलीज होगा ट्रेलर

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ,नीना गुप्ता और साउथ फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की आगामी फिल्म ‘गुडबाय’ काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। यह फिल्म अगले महीने रिलीज होने के लिए तैयार है। इस बीच सोमवार को मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट की घोषणा की है। फिल्म का ट्रेलर कल यानी मंगलवार को जारी किया जायेगा।

Advertisement

वहीं सामने आये फिल्म के नए पोस्टर में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन एक परिवार के मुखिया के रूप में सेंटर में बैठे हुए हैं और अपनी गोद में एक प्यारे से पिल्ले को पकड़े हुए दिख रहे हैं। जबकि रश्मिका मंदाना, नीना गुप्ता, पावेल गुलाटी, अभिषेक खान, साहिल मेहता और पायल थापा उनके चारों और खड़े होकर इस खूबसूरत पल को देख रहे हैं।

गौरतलब है कि गुडबाय में अमिताभ और नीना रश्मिका के माता-पिता के किरदार में होंगे। फिल्म में अमिताभ, नीना और रश्मिका के अलावा पावेल गुलाटी, एली अविराम, सुनील ग्रोवर और साहिल मेहता भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बन रही मनोरंजन से भरी इस फिल्म को बालाजी टेलीफिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं निर्देशन विकास बहल ने किया है।यह फिल्म इसी साल 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here