फेस्टिव सीजन में अमूल ने बढ़ाया जेब पर बोझ, इतने रुपए बढ़ाए दाम

नई दिल्ली। दिल्ली में अमूल दूध की कीमत में दो रुपए की वृद्धि हुई है। 61 रुपए में एक लीटर मिलने वाला अमूल दूध अब 63 रुपए में एक लीटर मिलेगा। हलांकि अमूल कंपनी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। दिल्ली के लोग जब सुबह दूध लेने निकले तो दूध के पैकेट पर 61 की जगह 63 रुपए लिखा देखकर चौंक गए। इस त्योहारी सीजन में अमूल दूध के दाम बढ़ाने के बाद दूसरी कंपनियां भी दूध के दाम बढ़ा सकती हैं।

Advertisement

वहीं, कंपनी के अनुसार, लागत बढ़ने की वजह से दूध के दाम बढ़ाने के सिवाय कोई चारा नहीं है। ऐसे में दूध की बढ़ती कीमतों के साथ ही आम आदमी के बजट पर एक और झटका लगा है। गृहिणियों का कहना है कि महंगाई ने पहले से ही कमर तोड़ रखी है। कोरोनाकाल में दूध के दाम बढ़ने के चलते बजट बिगड़ने से रसोई और लड़खड़ाने लगेगी। चिंता यह है कि अब सीमित बजट में कैसे घर चलाएं। बच्चों और परिवार की जरूरतें कैसे पूरे करें।

नोएडा निवासी श्वेता खोसला का कहना कि कोरोनाकाल में परिवार के सदस्यों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए हमेशा हल्दी वाले दूध का इस्तेमाल करती हूं, लेकिन अब दूध की कीमत बढ़ने से मासिक बजट पर काफी असर पड़ेगा।

उधर, नोएडा की रहने वाली रति भी मानती हैं किघर में दूध की खपत रोजाना होती है। अमूल के इस फैसले के बाद मदर डेयरी समेत अन्य कंपनियां भी दूध के दाम में इजाफा कर सकती हैं।

शिवाली अवस्थी मानती हैं कि रोजमर्रा की जरूरतों में शामिल दूध की कीमत बढ़ने से महंगाई की अतिरिक्त मार पड़ेगी। महंगाई पिछले छह वर्षों में सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गई है। अब देखना होगा कि सरकार आम लोगों को राहत देने के लिए क्या करती है।

निधि शर्म का कहना है कि कोरोना संकट के कारण एक तरफ आय घटी है तो दूसरी तरफ घर खर्च का बजट तेजी से बढ़ा है। दूध के दामों में इजाफा होने से घी, पनीर, मक्खन, चीज, लस्सी, मिठाई आदि की कीमतों में भी बढ़ोतरी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here