बंगाल ने एलान कर दिया है, TMC सरकार जा रही है : मोदी

सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी पहुंचे। उन्होंने कहा बंगाल की इस धरती ने आज ऐलान कर दिया है कि TMC सरकार जा रही है। भाजपा आ रही है। बंगाल में नववर्ष शुरू होने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि नववर्ष में बुराई पर अच्छाई की जीत होने जा रही है। ‌BJP जीतने जा रही है। पहले 3 चरण में भाजपा के पक्ष में बंपर मतदान हो रहा है। आज पूरा देश बंगाल के लोगों की इच्छा शक्ति पर गर्व कर रहा है। यह इच्छाशक्ति आशोल परिवर्तन की शक्ति है सोनार बांग्ला की शक्ति है।

जिनकी मौत हुई, उनके परिवार के साथ संवेदना
प्रधानमंत्री ने कहा कूच बिहार में जो हुआ है, वो दुखद है। जिन लोगों की मौत हुई है, मेरी संवेदना उनके परिवार साथ है। भाजपा के पक्ष में जनसमर्थन देखकर दीदी और उनके समर्थकों में बौखलाहट है। कुर्सी जाते देख दीदी इस स्तर पर उतर आई हैं। मैं दीदी और उनके गुंडों को साफ बात कहना चाहता हूं कि बंगाल में उनकी एक नहीं चलने दी जाएगी। मैं चुनाव आयौग से आग्रह करता हूं कि मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

सिंडीकेट मुक्त बंगाल बनाएगी BJP
मोदी ने कहा कि बंगाल से निकलीं संतानों ने साहित्य से लेकर सेना तक सभी को मजबूत किया है। उन्हीं की प्रेरणा से बंगाल आशोल परिवर्तन के लिए प्रेरित हुआ है। दीदी ने जिन्हें दबा रखा था, उन्हें अब आशोल परिवर्तन चाहिए। भाजपा की सरकार में सुनवाई होगी, न्याय होगा। भाजपा की सरकार में प्रशासन जनता के लिए काम करेगा। पुलिस जनता को न्याय दिलाएगी। बंगाल में दशकों से जिस तरह का राजनीतिक वातावरण बना दिया गया है, उसे बदलने का समय आ गया है। अब टोलाबाज मुक्त, कटमनी मुक्त और सिंडीकेट मुक्त बंगाल बनेगा।

कैमरे के सामने TMC विधायक कर हे गुंडागर्दी
जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, दीदी की बौखलाहट बढ़ते जा रही है। मैंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा कि उनके मंत्री और पास के विधायक कह रहे हैं कि अगर भाजपा को वोट दिया तो आपको उठाकर बाहर फेंक दिया जाएगा। क्या बंगाल की जनता को ये मंजूर है। लोकतंत्र और कानून का राज होने के बाद भी दीदी के मंत्री कैमरे के सामने खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं। दीदी के 10 साल के राज की यही सच्चाई है।

बंगाल के लोगों की भाग्य विधाता नहीं हैं दीदी
बंगाल के लोग यहीं रहेंगे। अगर किसी को जाना है, तो सरकार से आपको जाना पड़ेगा। दीदी आप बंगाल के लोगों की भाग्य विधाता नहीं हैं। बंगाल के लोग आपकी जागीर नहीं हैं। इसलिए बंगाल के लोगों ने तय कर लिया है कि आपको जाना ही होगा।

यह बंगाल ने ठान लिया है। बंगाल की जनता आपको निकाल कर ही दम लेगी। आप अकेली नहीं जाएंगी, आपके पूरे गिरोह को ये जनता हटाकर रहेगी। आपके साथ-साथ ये टोलाबाज भी जाएंगे, सिंडिकेट भी जाएंगे। आपके साथ-साथ नॉर्थ बंगाल के साथ भेदभाव करने वाली नीति भी बाहर जाएगी। आपके साथ तुष्टिकरण की राजनीति भी बाहर जाएगी।

बंगाल में 4 फेज और बाकी
पश्चिम बंगाल की 294 सीटों पर इस बार 8 फेज में वोटिंग होनी है। पहले फेज में 27 मार्च को 30 सीट, 1 अप्रैल को दूसरे फेज में 30 सीट और तीसरे फेज में 6 अप्रैल को 31 सीटों पर मतदान हो चुका है। आज (10 अप्रैल) 44 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसके बाद 17 अप्रैल को पांचवे चरण के तहत 45 सीट, 22 अप्रैल को छठवें चरण में 43 सीट, सातवें चरण में 26 अप्रैल को 36 सीट और 29 अप्रैल को आठवें चरण में 35 सीटों पर वोटिंग होनी है। काउंटिंग 2 मई को होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here