बगैर दर्शकों के मैच में युवाओं को फायदा, लेकिन सीनियर्स के लिए चैलेंज : आरसीबी कोच

नई दिल्ली। कोरोना के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कोच साइमन कैटिच का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि बगैर दर्शकों के मैच में युवा खिलाड़ी कम दबाव महसूस करेंगे, जबकि सीनियर्स के लिए यह एक चुनौती रहेगी। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली है।

इस बार आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होना है। कोरोना के कारण टूर्नामेंट बायो-सिक्योर माहौल में बगैर दर्शकों के होगा।

मैच में युवा खिलाड़ी काफी एंजॉय करेंगे
आरसीबी के यूट्यूब शो बोल्ड डायरीज पर कैटिच ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि मैच में युवा खिलाड़ी काफी एंजॉय करेंगे। मैदान में दर्शकों नहीं होने से शोर कम होगा और ध्यान भी भंग नहीं होगा। इस कारण युवा खिलाड़ी कम दबाव महसूस करेंगे।’’

सीनियर दर्शकों के जोश के आदी
कैटिच ने कहा, ‘‘वहीं, मुझे लगता है कि सीनियर प्लेयर जो दर्शकों के जोश बीच खेले और उनके आदी हो गए हैं। इससे खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ता है। ऐसे में उनके लिए यह चुनौती रहेगी। फिर भी मैं मानता हूं कि हमारी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी और उसमें यह जज्बा भी है।’’

कोहली जैसे खिलाड़ियों को दिक्कत होगी
इससे पहले मेंटल कंडीशन कोच पेडी उपटन भी कह चुके हैं कि खाली स्टेडियम में मैच खेलने पर विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को काफी परेशानी होने वाली है। क्योंकि ऐसे खिलाड़ी दर्शकों के जोश और उत्साह के आदी होते हैं। हालांकि, जो खिलाड़ी खुद से प्रेरणा लेंगे, वे जरूर सफल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here