नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती कारोबार में उछाल देखने को मिला।
Advertisement
खबर लिखे जाने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 564.41 अंक और 1.65 फीसदी की उछाल के साथ 34,851.65 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का निफ्टी 152.15 अंक और 1.50 फीसदी बढ़त के साथ 10,294.30 के स्तर पर ट्रेंड करते दिखा।
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते अंतिम कारोबारी दिन को सेंसेक्स 306.54 अंकों की तेजी के साथ 34,287.24 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 117.75 अंकों की उछाल के साथ 10,146.85 के स्तर पर बंद हुआ था।