बदरीनाथ के कपाट खुलने की तैयारियां हुई पूरी, दस कुंतल फूलों सजा मंदिर

गोपेश्वर। बदरीनाथ धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए शुक्रवार को चार बजकर 30 मिनट पर खोल दिये जाएंगे। इसे लेकर बदरीनाथ धाम में देवस्थानम बोर्ड के साथ ही तहसील व नगर पंचायत की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
प्रशासन की अनुमति के बाद कुबेर और उद्धव जी की उत्सव डोलियों, शंकराचार्य गद्दी और गाडू तेल कलश के साथ रावल ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी व अन्य लोग धाम में पहुंच गये हैं। बदरीनाथ धाम को दस कुंतल फूलों से सजाया गया है।
बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया के तहत गुरुवार को पूजा-अर्चना के बाद योगध्यान बदरी मंदिर से भगवान उद्धव व कुबेर जी की विग्रह डोलियों के साथ आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी के साथ गाडू तेल कलश रावल ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी व धर्माधिकारी भुवन उनियाल के नेतृत्व में बदरीनाथ धाम पहुंच गये हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन और प्रशासन की ओर लगाई गई पाबंदियों के चलते धाम के बाजार सूने पड़े हुए हैं।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here