लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बदायूं सड़क हादसे में हुए चार लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर रहकर पीड़ितों को यथासंभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराये जाने को भी कहा है।
Advertisement
उल्लेखनीय है कि जनपद बदायूं में बिसौली कोतवाली क्षेत्र के बदायूं-मुरादाबाद हाईवे पर शुक्रवार की देर रात को मंडी समिति के पास एक सड़क हादसा हुआ। मारुति वैगनआर कार की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में मां-बेटे समेत चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि हादसे में एक महिला और एक पुरुष घायल हुए हैं।
पुलिस ने शवों को वाहनों से बाहर निकालकर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जिनकी हालत बेहद नाजुक है।