फिल्म जगत में संजीदा अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता पंकज कपूर का जन्म 29 मई, 1954 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था। बचपन से ही अभिनय के प्रति गहरा लगाव रखने वाले पंकज कपूर ने साल 1976 में दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से स्नातक की पढ़ाई पूरी की।इसके बाद उन्होंने एक थियेटर ग्रुप ज्वाइन कर लिया और चार साल तक इससे जुड़े रहे।
इसके बाद पंकज ने बॉलीवुड का रुख किया और साल 1982 में प्रदर्शित फिल्म ‘आरोहण’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा।इस फिल्म के निर्देशक श्याम बेनेगल थे,वह पंकज के अभिनय से काफी आकर्षित थे। इसी साल उन्हें ऑस्कर विजेता रिचर्ड अटेनबरो के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गांधी’ में अभिनय करने का मौका मिला। इस फिल्म में पंकज कपूर ने प्यारेलाल का किरदार निभाया।
इसके बाद साल 1983 में आई फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ से पंकज ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। यह एक मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म थी,लेकिन इसके बावजूद पंकज ने अपने शानदार अभिनय से हर किसी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। इसी बीच पंकज को एक बार फिर से निर्देशक श्याम बेनेगल के साथ फिल्म ‘मंडी’ में काम करने का अवसर मिला,जो एक आर्ट फिल्म थी।
उस जमाने में हिंदी फिल्मों में आर्ट फिल्में बनाने का चलन नहीं था, ऐसे में फिल्म में किसी के लिए भी अभिनय करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन पंकज कपूर ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए फिल्म में अपने शानदार अभिनय का परिचय दिया। इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में सभी को विश्वास हो गया कि पंकज हर तरह के अभिनय करने में सक्षम हैं।
उन्होंने अपनी मेहनत और शानदार अभिनय की बदौलत अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। पंकज की प्रमुख फिल्मों में जाने भी दो यारों, खामोश, जलवा, राख, रोजा, मकबूल, द ब्लू अम्ब्रेला, दस, सहर, धर्म, हल्ला बोल, मटरू की बिजली का मन डोला,टोबा टेकसिंह आदि शामिल हैं।
पंकज कपूर अभिनय जगत के एक मंझे हुए किरदार माने जाते है।उन्होंने फिल्मों के अलावा टेलीविजन की कई मशहूर धारावाहिकों में भी काम किया। जिनमें करमचंद, मुंगेरी लाल के हसीन सपने, नीम का पेड़, ऑफिस ऑफिस आदि शामिल हैं। इन धारावाहिकों में पंकज ने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई।
अभिनय के अलावा पंकज कपूर ने शहीद कपूर एवं सोनम कपूर अभिनीत फिल्म ‘मौसम’ का निर्देशन भी किया।फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए अब तक कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है, जिसमें तीन राष्ट्रीय पुरस्कार एवं दो फिल्मफेयर पुरस्कार भी शामिल हैं।
पंकज कपूर ने दो शादियां की हैं।उन्होंने पहली शादी अभिनेत्री नीलिमा अजीम से की थी। पंकज और नीलिमा का एक बेटा है जो आज फिल्म जगत में शाहिद कपूर के नाम से जाने जाते हैं। शाहिद के जन्म के कुछ साल बाद ही पंकज और नीलिमा का तलाक हो गया, जिसके बाद पंकज ने दूसरी शादी अभिनेत्री सुप्रिया पाठक से की। पंकज और सुप्रिया के दो बच्चे बेटी सना कपूर और और बेटा रुहान कपूर हैं। साधारण से दिखने वाले असाधारण कलाकार और बहुमुखी प्रतिभा के धनी पंकज कपूर ने मनोरंजन जगत में अपनी खास पहचान बनाई है। पंकज कपूर फिल्म जगत में अब भी सक्रिय हैं और जल्द ही फिल्म जब खुली किताब में अभिनय करते नजर आएंगे।