अभिनेता आर माधवन आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। आर माधवन का जन्म 1 जून, 1970 को झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था। आर माधवन का पूरा नाम रंगनाथ माधवन है। आर माधवन बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल थे और आर्मी अफसर बनना चाहते थे, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 1993 में माधवन ने अपने करियर की शुरुआत जीटीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘बनेगी अपनी बात’ से की थी। इस धारावाहिक में माधवन ने अपने अभिनय से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इसके बाद वह कई धारावाहिकों में नजर आये, जिसमें घर जमाई, साया आदि शामिल हैं। इसके अलावा वह टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले गेम शो ‘डील या नो डील’ के होस्ट के रूप में नजर आये। साल 1996 में आर माधवन ने फिल्म ‘इस रात की सुबह नहीं’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया।
सुधीर मिश्रा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आर माधवन एक छोटी सी भूमिका में थे। इसके बाद साल 1997 में आई इंग्लिश फिल्म ‘इन्फर्नो’ में माधवन इंडियन पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आये। साल 2001 में आई फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से माधवन को पहचान मिली। इस फिल्म में माधवन एक टपोरी की भूमिका में थे।
फिल्म में उनके साथ दीया मिर्जा और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। हालांकि इस बीच माधवन ने साउथ की कई फिल्मों में भी अभिनय किया और कई पुरस्कार भी जीते। वहीं फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ के बाद माधवन को बॉलीवुड में भी कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। माधवन ने हिंदी के अलावा इंग्लिश, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी अभिनय किया।
उनकी प्रमुख फिल्मों में रन (तमिल), दिल विल प्यार व्यार, रंग दे बसंती, गुरु, सिकंदर, थ्री इडियट, तनु विथ मनु, तीन पत्ती, जीरो आदि शामिल हैं। आर माधवन ने अपने शानदार अभिनय की बदौलत चार फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं। आर माधवन फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडया पर भी सक्रिय रहते हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैन फ्लोइंग की संख्या लाखों में हैं। फिल्म इंडस्ट्री में वह सबसे शिक्षित और हैंडसम अभिनेताओं में से एक हैं। आर माधवन जल्द ही तमिल फिल्म ‘साइलेन्स’ में नजर आएंगे। आर माधवन ने साल 1999 में सरिता बिर्जे से शादी की है। आर माधवन और सरिता का एक बेटा वेदांत है।