नई दिल्ली। बसपा के 6 विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के खिलाफ पिटीशन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इसी मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है। भाजपा विधायक मदन दिलावर दोनों कोर्ट में अर्जियां लगाई थीं। इस मामले में हाईकोर्ट में खुद बसपा ने भी पिटीशन फाइल की थी।
बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के लिए विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने 18 सितंबर 2019 को मंजूरी दी थी। दिलावर की अपील है कि स्पीकर के उस आदेश पर रोक लगाई जाए और सभी 6 विधायकों को फ्लोर टेस्ट में किसी भी पार्टी के पक्ष में वोटिंग से रोका जाए।
बसपा की मांग- बागियों को विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने से रोका जाए
बसपा ने भी उसके बागी विधायकों के फ्लोर टेस्ट में शामिल होने पर पाबंदी लगाने और विधानसभा के किसी भी सत्र में हिस्सा लेने से रोकने की अपील की है। इस मामले में दिलावर की ओर से हरीश साल्वे, सत्यपाल जैन, आशीष शर्मा और बसपा की ओर से सतीश चन्द्र मिश्रा पैरवी कर रहे हैं।