बसपा नेता की 2 बेटियों की सड़क दुर्घटना में मौत

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता की 2 बेटियों की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई है। दोनों लड़कियां स्कूटी पर सवार थीं। बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी ममता (32) शादीशुदा थी और बेहटा कलां गांव के एक प्राथमिक स्कूल में शिक्षा मित्र के रूप में काम करती थी, जबकि उनकी छोटी बेटी अंजुलता (28) उसी स्कूल में सहायक अध्यापक थीं।

पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी ममता 2009 से इस स्कूल में पढ़ा रही थीं और अंजुलता की सहायक शिक्षक के रूप में यहां 2018 में नियुक्ती हुई थी।

गौतम ने बताया कि दोनों बहनें स्कूटी पर एक साथ स्कूल आती-जाती थीं। गुरुवार को जब वे स्कूल के बाद घर लौट रही थीं, तब वे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गईं।

निगोही पुलिस एसएचओ मनोहर सिंह ने कहा, “हम उस वाहन की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसकी पीड़िताओं को टक्कर मारी। अभी तक दुर्घटना के कोई गवाह नहीं मिले हैं। पर्याप्त जानकारी जुटाने और परिवार द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। दोनों शवों को ऑटोप्सी के लिए भेज दिया गया है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here