बहराइच को मिलेंगी कई परियोजनाएं: 300 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे CM योगी

बहराइच। जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ ही देर में बहराइच पहुंचने वाले है। सीएम केडीसी के पास महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। वहीं वर्चुअल तरीके से पयागपुर में राजा रुद्रेंद्र विक्रम सिंह की प्रतिमा का अनावरण व चहलारीघाट पुल राजा बलभद्र सिंह के नाम पर करने की घोषणा करेंगे। साथ ही 300 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात भी देंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर के केडीसी तिराहे पर स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का शनिवार को अनावरण करेंगे। इसके बाद पयागपुर के राजा रुद्रेंद्र विक्रम सिंह की प्रतिमा का अनावरण व चहलारीघाट पुल का नामकरण राजा बलभद्र सिंह के नाम पर करने की घोषणा करेंगे।

बालिकाओं के छात्रावास का उद्घाटन भी करेंगे

इसके साथ ही हनुमानपुरी कॉलोनी में समाजसेवियों द्वारा बनवाए जा रहे बालिकाओं के छात्रावास का भी उद्घाटन करेंगे। महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री करीब 300 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे। वह पूर्वाह्न 10.30 से 11.30 बजे तक शहर में रहेंगे। सीएम के आगमन की तैयारियों में पूरा प्रशासन जुटा हुआ है। बताया जा रहा है कि वह कुछ ही देर में आ जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here