बहराइच : चार करोड़ की मार्फिन के साथ तस्कर गिरफ्तार

बहराइच। जनपद की एसओजी टीम और खैरीघाट की थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस को चार करोड़ रुपये की मार्फिन बरामद हुई है। खैरीघाट थानाध्यक्ष पंकज सिंह थाने के हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए मुखबिरों का जाल बिछाए हुए थे। मुखबिर से थानाध्यक्ष को सूचना मिला कि एक तस्कर अलीनगर गांव से मार्फीन का खेप लेकर गाड़ी से नेपाल तस्करी करने के लिए कार से जा रहा है।
मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष ने एसपी को सूचना दिया। एसपी ने तत्काल एसओजी प्रभारी मधुपनाथ मिश्रा को टीम के साथ पहुंचकर खैरीघाट एसओ का सहयोग कर खुलासा करने का निर्देश दिया।

पुलिस ने इमामगंज पुलिया के पास चेकिंग लगाकर आने-जाने वाहनों की सघन तलाशी शुरू कर दी। चेकिंग देखकर तस्कर गाड़ी पीछे करके भागने लगा। तस्कर को भागता देख पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान तस्कर की गाड़ी में 450 ग्राम मार्फीन के साथ तमंचा बरामद हुआ।

पुलिस की पूछताछ में तस्कर की पहचान अलीनगर निवासी मेराज के रूप में हुई। पकड़ा गया तस्कर का घर खैरीघाट थाने के अलीनगर गांव में है, लेकिन तस्कर यहां न रहकर नानपारा कोतवाली क्षेत्र के सिद्दिक की मढ़ैया में किराए के मकान में रहकर गिरोह का संचालन करवा रहा था। एसओजी प्रभारी मधुपनाथ मिश्रा ने बताया किे कोई जान न पाए, इसलिए वह अपने गांव से दूर होकर यहां किराए के मकान में रहकर गिरोह चला रहा था।

पुलिस अधीक्षक एसपी मिश्रा ने बताया कि जिले के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए है कि चरस, स्मैक, गांजा समेत अन्य नशीला पदार्थं की तस्करी पर पूरी तरह रोक लगनी चाहिए। मुस्तैदी से काम कर रही पुलिस के कार्यों को देखकर यह विश्वास जताया जा सकता है कि आगे भी खुलासे होते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here