बहराइच। बहराइच -लखनऊ हाईवे पर रुकनापुर के पास बुधवार रात पान की दुकान के सामने खड़े तीन लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो घायलों की मेडिकल कॉलेज में मौत हुई है । हादसा होते ही चालक ट्रक सहित फरार हो गया।
फखरपुर थाने के सिदरखा निवासी 40 वर्षीय पवन सिंह पुत्र धनराज सिंह लखनऊ हाईवे स्थित गीता पेट्रोल पम्प पर मैनेजर के पद पर कार्य कर रहे थे। वह बुधवार को देर रात बाइक से गांव आ रहे थे। उनके साथ इसी पेट्रोल पम्प के सेल्समैन चकसौगहना निवासी 25 वर्षीय संजय पुत्र लक्ष्मी नारायण व उसके चाचा 35 वर्षीय प्रेम लाल पुत्र महेश भी बाइक पर सवार थे।
रास्ते में रुकनापुर स्थित एक पान की दुकान पर पान खाने को रुके। बाइक एक ओर खड़ी कर तीनों लोग आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान बहराइच की ओर से आ रहा सिलेंडर लदा ट्रक अचानक बेकाबू होकर दुकान पर खडे तीनों लोगों को को ठोकर मार दिया।
इस हादसे में प्रेम लाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। संजय व पवन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। हादसे की जानकारी होते ही फखरपुर के प्रभारी एसएचओ मौके पर पहुंचे । उन्होंने दोनों घायलों को मेडिकल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया।
फखरपुर पुलिस ने एक मृतक का पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है। जबकि दो शवों का पोस्टमार्टम नगर कोतवाली पुलिस कराएगी। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार तिवारी ने बताया कि तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर लिया जाएगा।