बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डेवलपमेंट कोच अशीकुर रहमान को कोरोना

ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के डेवलपमेंट कोच अशीकुर रहमान कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित हो गए हैं। रहमान ने खुद इसकी पुष्टि की।  उन्होंने बताया कि सोमवार को उनके कोरोना टेस्ट का रिपोर्ट आया, जिसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद वह मंगलवार को अस्पताल में भर्ती हुए। उन्होंने पुष्टि की कि वह लक्षणों से जूझ रहे थे और उनके सीने में दर्द था।

Advertisement
 उन्होंने कहा, “मैं इसे पहले नहीं समझ पाया था। मुझे लगा कि मेरे पास सूजन वाली टॉन्सिल है। पहले मेरे गले में खराश थी, फिर धीरे-धीरे बुखार आया और उसके बाद फिर सीने में दर्द होने लगा। जिसके बाद मैं डॉक्टर के पास गया और फिर मेरा परीक्षण किया गया।’ पूर्व अंडर -19 तेज गेंदबाज रहमान 2002 विश्व कप में बांग्लादेश की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 15 प्रथम श्रेणी मैच और 18 लिस्ट ए मैच भी खेले हैं। वह वर्तमान में ढाका प्रीमियर लीग में प्राइम बैंक के कर्मचारी हैं।
 बता दें कि बांग्लादेश में भी अब कोरोना वायरस का कहर रफ्तार पकड़ना शुरु कर दिया है। बीते 24 घंटे में ही 887 नए मरीज मिलने से संक्रमितों का कुल आंकड़ा 14,657 पहुंच गई है। बांग्लादेश में कोरोना वायरस का पहला संक्रमित केस 18 मार्च को आया था। जिसके बाद लगातार बढ़ोतरी जारी है। एक अनुमान के अनुसार मई के तीसरे हफ्ते में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उछाल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here