बांग्लादेश में लगातार दूसरी सीरीज गंवाने का खतरा, अक्षर को मिल सकता है मौका

मीरपुर। भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को मीरपुर में खेला जाएगा। इसी मैदान पर पहला मैच एक विकेट से गंवाने वाली टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती सीरीज में बने रहने की है। इस मुकाबले में हार का मतलब बांग्लादेश में लगातार दो वनडे सीरीज भी गंवाना होगा। दोनों टीमों के बीच बांग्लादेश में आखिरी सीरीज 2015 में हुई थी। उसमें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी।

इस खबर में आगे दूसरे मैच के दौरान मौसम का संभावित हाल, पिच रिपोर्ट, टॉस फैक्टर और दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 जानेंगे।.

बारिश का कोई खतरा नहीं
मीरपुर में पहले वनडे के दौरान मौसम साफ था। सुबह कोहरा छाया रहा, लेकिन रात को ओस आने के पहले ही मैच खत्म हो गया था। कुछ ऐसा ही मौसम बुधवार को भी रहेगा। बारिश नहीं होगी और टैम्परेचर 13 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा।

पिछला मुकाबला था लो-स्कोरिंग
मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया पहला वनडे लो-स्कोरिंग रहा था। भारत को पहली पारी में 186 रन पर समेटने के बाद चेज करने में बांग्लादेश के भी 9 विकेट गिर गए थे। अगर पहले वनडे की पिच पर ही मैच हुआ तो दूसरा वनडे भी लो-स्कोरिंग रह सकता है। उम्मीद है कि आज भी तेज गेंदबाजों को अच्छा बाउंस मिलेगा। साथ ही पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होगी। यहां पर अब तक 12 बार पहले बैटिंग करते हुए 300+ रन बने हैं।

रिकॉर्ड में भारत आगे
बांग्लादेश में दोनों टीमों के बीच 23 मैच खेले गए हैं। इनमें से 17 में भारत और 5 में बांग्लादेश जीता है, जबकि एक बेनतीजा रहा। मीरपुर मैदान पर दोनों के बीच अब तक 14 वनडे खेले गए। इनमें भारत ने 9 और बांग्लादेश ने 4 जीते। ओवरऑल वनडे में दोनों टीमें 37 मैच खेल चुकी हैं। इनमें 30 बार भारत और 6 बार बांग्लादेश जीता। एक मैच का नो रिजल्ट रहा।

टॉस का खास रोल नहीं
इस मैदान पर अब 114 वनडे मैच खेले गए। 53 बार पहले बैटिंग और 60 बार दूसरी बैटिंग करने वाली टीम जीती है। एक मैच बारिश के नाम रहा। इससे साफ है कि टॉस से मैच रिजल्ट पर ज्यादा प्रभाव नहीं रहेगा। पिछले लो-स्कोरिंग मुकाबले को देखते हुए दोनों ही टीमें चेज करना पसंद करेंगी।

बांग्लादेश में 1000 वनडे रन बनाने से 21 रन दूर है कोहली
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश में अब तक 17 वनडे खेले हैं। इनमें उन्होंने 75.30 के औसत से 979 रन बनाए हैं। यदि वे 21 रन बना लेते हैं तो वे बांग्लादेश में 1000 वनडे रन पूरे कर लेंगे। वे ऐसा करने वाले दूसरे विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली से पहले श्रीलंका के कुमार संगकारा यह कारनामा कर चुके हैं। उनके नाम 21 मैच में 1045 रन हैं। अभी विराट बांग्लादेश के खिलाफ में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय भी हैं।

अब देखिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
बांग्लादेशः लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, आफिफ हुसैन, यासिर अली, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्ताफिजुर रहमान और इबादत हुसैन।

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल/शाहबाज अहमद, कुलदीप सेन, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here