बागपत : सर्वे करने गई महिला कर्मचारियों की टीम के ऊपर थूका, मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स

बड़ौत। बागपत जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र के पठानकोट मोहल्ले में रविवार को कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के आसपास घरों में रह रहे लोगों को होम एकांतवास करने गई स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारियों की टीम के ऊपर थूका गया और पानी फेंककर उन्हें अपशब्द बोला गया। विशेष संप्रदाय की महिलाओं ने हंगामा करते हुए टीम का विरोध कर दिया जिसके बाद टीम को कोतवाली पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने आरोपितों को फटकार लगाते हुए कार्रवाई शुरू कराई।

Advertisement
बड़ौत शहर के कई मोहल्लों में छह लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद रविवार को सर्वे और होम एकांतवास करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम का पठानकोट मोहल्ले में विरोध किया गया। महिला कर्मियों का आरोप है कि मोहल्ले में महिला एकत्र हो गई और हंगामा करते हुए उनके ऊपर थूक दिया और पानी भी फेंका गया। वापस जाओ-वापस जाओ बोलते हुए विरोध शुरू कर दिया। जिसके बाद टीम ने कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी।
सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी अजय शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम का काम पूरा कराया। उधर, सीएचसी अधीक्षक डाक्टर विजय कुमार ने बताया कि पठानकोट में किसी बच्चे ने टीम के ऊपर कुछ फेंका था अब वह थूक था या फिर पानी, यह कहा नहीं जा सकता। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि एक मकान के ऊपर बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान पानी की कुछ छींटे नीचे आ गई। बच्चों के माता-पिता बच्चों को लेकर नीचे आए और स्वास्थ्य कर्मियों से माफी मांगी। विरोध हुआ न किसी के ऊपर थूका गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here