नई दिल्ली। दिल्ली की साकेत कोर्ट में आज इंडियन मुजाहिद्दीन (IM) के आतंकी आरिज खान की सजा पर बहस होगी। कोर्ट ने बाटला हाउस एनकाउंटर से जुड़े एक मामले में 8 मार्च को आरिज को दोषी करार दिया था। कोर्ट ने उसे धारा 302, 307 और आर्म्स एक्ट में दोषी करार दिया था। दिल्ली में साल 2008 में हुए बाटला हाउस एनकाउंटर केस के बाद आरिज भाग गया था, 2018 में उसे नेपाल से गिरफ्तार किया गया था।
क्या है बाटला हाउस एनकाउंटर
दिल्ली के बाटला हाउस में 19 सितंबर 2008 की सुबह एनकाउंटर हुआ था। उससे ठीक एक हफ्ता पहले 13 सितंबर 2008 को दिल्ली में 5 जगहों पर ब्लास्ट हुए थे। तीन जिंदा बम भी मिले थे। 50 मिनट में हुए इन पांच धमाकों में करीब 39 लोग मारे गए थे।दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल धमाकों की जांच कर रही थी, तब वह बाटला हाउस में एल-18 नंबर की इमारत की तीसरी मंजिल पर पहुंच गई थी। वहां इंडियन मुजाहिद्दीन के संदिग्ध आतंकियों से मुठभेड़ हुई। मरने वाले दो संदिग्ध आजमगढ़ के थे। दो गिरफ्तार हुए थे। एक फरार हो गया था।
फेक एनकाउंटर के आरोप लगे
इस एनकाउंटर में टीम का नेतृत्व कर रहे मोहन चंद्र शर्मा को तीन गोलियां लगी थीं और उसी दिन उनकी होली फैमिली अस्पताल में मौत हो गई थी। इस दौरान मानवाधिकार संगठनों ने बाटला हाउस एनकाउंटर को फेक बताया। दिल्ली हाईकोर्ट ने जांच के आदेश भी दिए थे। दिल्ली पुलिस को क्लीन चिट मिली थी। 2013 में अदालत ने शर्मा की हत्या के आरोप में शहजाद अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
आरिज को दोषी ठहराए जाने के बाद भाजपा ने विपक्ष पर निशाना साधा
बाटला हाउस एनकाउंटर केस में आए कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा ने विपक्ष पर सवाल उठाए हैं। बीते मंगलवार को भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने सवाल किया कि अब जबकि आरिज खान दोषी करार दिया गया है तो अब सोनिया गांधी आंसू बहा रही हैं या नहीं?
क्या सोनिया, ममता, सलमान खुर्शीद माफी मांगेंगे?
प्रसाद ने आगे कहा कि कहा कि समाजवादी नेता अमर सिंह और तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी ने जामियानगर में मंच साझा किया और बाटला हाउस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए न्यायिक जांच की मांग की और कहा था कि अगर वे झूठी साबित हुईं तो वो राजनीति करना छोड़ देंगी। ममता जी इस पर आपका क्या कहना है?
इस मामले में सलमान खुर्शीद, दिग्विजय सिंह के विवादित बयान सुने हैं। अब दिग्विजय सिंह को इस बारे में क्या कहना है? केंद्रीय मंत्री ने सवाल किया कि क्या अब दिग्विजय सिंह, सोनिया गांधी, ममता बनर्जी या सलमान खुर्शीद जैसे नेता अपने बयानों पर माफी मांगेंगे।