बाराबंकी। जम्मू-कश्मीर के पूंछ-मेंढर सेक्टर में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में अब तक कुल 9 सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गये हैं। वहीं 24 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान टी 20 मैच होने जा रहा है। जिसे लेकर अब राजनीति काफी गर्म हो चली है। इस मैच को लेकर कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने सवाल खड़े किये हैं।
आर्मी को बनाया जा रहा निशाना
पुनिया ने कहा कि सरकार हमेशा दावे करती है कि आर्टिकल 370 हटाने के बाद स्थिति में काफी सुधार आया है। साथ ही आतंकी घटनाओं में भी काफी कमी आई है। लेकिन हकीकत यह है कि अब आंतकवादी घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और अब आर्मी को भी निशाना बनाया जा रहा है। आर्मी के जवान और अफसर शहीद हो रहे हैं।
ऐसी परिस्थितियों में जब पाकिस्तान खुल्लम खुल्ला आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। तो भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 मैत होना किसी भी तरह से प्रासंगिक नहीं है। इस मैच को तुरंत कैंसिल किया जाना चाहिये।
चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर भी पुनिया ने कहा कि कांग्रेस चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। तमाम कमेटियों का गठन किया गया है। मुझे चुवाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। हम लोग पूरी मेहनत से कांग्रेस को मजबूत कर रहे हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी। पुनिया ने कहा कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस यूपी में मजबूत होगी।