बाराबंकी में रिश्वत लेते पकड़ा गया मालबाबू: जमीन फ्रीहोल्ड कराने के नाम पर कर रहा वसूली

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी तहसील में मालबाबू रिश्वत लेते पकड़ा गया है। वह एक आदमी से जमीन फ्रीहोल्ड कराने के नाम पर बीस हजार रुपए ले रहा है। उसे रकम मिलने के बाद काम हो जाने का भरोसा भी दिला रहा है। पास बैठे किसी आदमी ने इसका वीडियो बना लिया। आरोपी का वीडियो सामने आने के बाद भी अब तक इसके खिलाफ पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।

जमीन फ्रीहोल्ड कराने के नाम पर ले रहा पैसे
मामला बाराबंकी के तहसील हैदरगढ़ का है। जहां एक आदमी मालबाबू कौशर हुसैन के पास जमीन फ्रीहोल्ड करवाने की बात कर रहा है। जिसके बदले में मालबाबू उससे बीस हजार रुपए की घूस ले रहा है। वह उसे काम हो जाने का भरोसा भी दे रहा है। पास बैठे किसी आदमी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। जिसमे आरोपी यह कहता सुनाई पड़ रहा है कि सौ की जगह पांच सौ की गड्डी होती तो ठीक रहता। इसके बाद वह पैसों को मेज की दराज में रख देता है।

रिश्वतखोरी के लिए बदनाम है यह शख्स
इस मालबाबू की तहसील में काफी चर्चा रहती है। लोग कहते है कि अगर किसी सा काम ना हो तो इसके जरिये आसानी से हो जाता है। इसी के चलते इसके दफ्तर में काफी चहल-पहल रहती है। आरोपी की पहुंच भी काफी ऊपर तक है। इसी के चलते वह सालों से एक ही पद पर विराजमान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here