बाहुबली को कुचलकर भी नहीं मान रहा पुष्पा, सबसे कमाऊ पर उतारु

पुष्पा का उसूल, करने का वसूल…’, बॉक्स ऑफिस पर कुछ ऐसा ही अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) कर रही है। बजट का पैसा वसूलने के बाद भी पुष्पा थम नहीं रहा है। पहले फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे कमाऊ फिल्म जवान को कुचला और अब वर्ल्डवाइड हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों के पीछे पड़ गया है। 

Advertisement

सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुष्पा 2 दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बाहुबली 2 को कुचल चुकी है और अब यह फिल्म आमिर खान स्टारर दंगल (Dangal) के पीछे पड़ गई है। रविवार को धांसू कलेक्शन के बाद इस फिल्म ने सोमवार को दमदार बिजनेस किया है। 

सोमवार को पुष्पा 2 का हुआ ये हाल

IMDb के मुताबिक, बाहुबली 2 ने दुनियाभर में 1742 करोड़ के करीब लाइफटाइम कलेक्शन किया था जिसका रिकॉर्ड अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने मात्र 25 दिन के अंदर ही तोड़ दिया। चौथे रविवार कतो फिल्म ने 1760 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अब 26वें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।

फिल्म क्रिटिक विजयबालन के मुताबिक, अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड चौथे सोमवार को करीब 8.52 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। इस लिहाज से फिल्म का टोटल कलेक्शन 1768.52 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक 26वें दिन के वर्ल्डवाइड नंबर्स शेयर नहीं किए हैं। 

जिस स्पीड से पुष्पा 2 आगे बढ़ रही है, उम्मीद लगाया जा रहा है कि यह फिल्म आमिर खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म दंगल (Dangal) का रिकॉर्ड तोड़ देगी। इस फिल्म ने दुनियाभर में 2024 करोड़ रुपये का कारोबार किया था और पुष्पा 2 को आमिर का ये रिकॉर्ड तोड़ने के लिए करीब 250 करोड़ की जरूरत है। अब देखना होगा कि 50 दिन में पुष्पा कौन सा नया रिकॉर्ड बनाती है।

Photo Credit- Allu Arjun Instagram

पुष्पा 2 की कास्ट की बात करें तो फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल और जगपति बाबू अहम भूमिका में हैं। मैत्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनी फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here