कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में बिकरु हत्याकांड में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के भाई दीपक दुबे समेत 11 आरोपी फरार हैं। इनकी तलाश में अभी भी एसटीएफ और पुलिस की कई टीमें लगी हैं। कानपुर पुलिस अब फरार आरोपियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट (एनबीडब्लू) जारी कराने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है। एनबीडब्लू जारी होने के बाद पुलिस कुर्की की प्रक्रिया शुरू कर देगी। इसके साथ पुलिस एनएसए लगाने की तैयारी में भी है।
गैंगस्टर विकास दुबे ने साथियों के साथ मिलकर बीते 2 जुलाई की रात 8 पुलिसवालों की हत्या कर दी थी। इस वारदात के बाद एसटीएफ और कानपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में विकास दुबे समेत हत्या में शामिल 6 बदमाशों को एनकाउंटर मे मार गिराया गया था। इसके साथ हत्याकांड में शामिल आधा दर्जन से अधिक बदमाशों को जेल भेजा जा चुका है। बिकरू हत्याकांड हत्याकांड के बाद से विकास दुबे का भाई दीपक दुबे फरार है।
क्या कहना है एसएसपी का
डीआईजी प्रीतिन्दर सिंह के मुताबिक, हमारी टीमें प्रयासरत हैं कि जल्द से जल्द फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हो। मुझे विश्वास है कि टीमों को सफलता जल्द मिलेगी। इसके अलावा जो कोर्ट का प्रॉसेस है उसको भी हम आगे बढ़ा रहे हैं। एनबीडब्लू लेना है, धारा 82 की कार्रवाई करनी है और उनकी कुर्की करनी है। जो आरोपी नामजद हैं या फिर जो प्रकाश में आए है, सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एनएसए की होगी कार्रवाई
डीआईजी कानपुर ने कहा कि इस केस में काफी अभियुक्तों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई होगी। उसके लिए डॉक्यूमेंटेशन की जा रही है। समय पर उन आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने विधिक जानकारों से राय लेने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसके लिए घटना के बाद लोगों में व्याप्त भय को आधार बनाया जा रहा है।