बिग बी से व्हाट्सएप्प अनइनस्टॉल करवाने के लिए चल रहा कैम्पेन, जानें मामला…

Advertisement

मुम्बई। सोशल मीडिया पर कई बार अजीब चीजें भी ट्रेंड करने लगती हैं। हाल में ही एक और ऐसा मामला सामने आया है। एक ट्विटर यूजर ने एक ऑनलाइनट पिटिशन साइन की है जिसमें अमिताभ बच्चन और आनंद महिंद्रा से अपने मोबाइल फोनों से वॉट्सऐप डिलीट किए जाने की अपील गई है। वैसे इस पिटिशन के सपॉर्ट के लिए एक अजीब तर्क भी दिया गया है।

क्या है ये ऑनलाइन पिटिशन?इस पिटिशन के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, ‘एक मेगास्टार और मशहूर इंडस्ट्रिलिस्ट को वॉट्सऐप के जरिए फेक न्यूज और अजीब कॉन्टेंट का शिकार हो रहे हैं। इन दोनों महानुभाव की मर्यादा बनाए रखनी है। इस पिटिशन के जरिए हम मार्क जकरबर्ग से इनके नंबरों पर वॉट्सऐप डिसेबल करने की अपील करते हैं।

बता दें कि पिछली बार लगभग 2 बार अमिताभ बच्चन फेक न्यूज का शिकार हुए थे। उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि कैसे जनता कर्फ्यू में बर्तन या तालियां बजाने से कैसे कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा। इसके बाद अमिताभ को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। बाद में अमिताभ बच्चन ने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया था। इसके उन्होंने एक और अजीब ट्वीट किया था जिसमें कहा गया था कि मनुष्यों को मल-मूत्र पर कोरोना कई हफ्तों तक जिंदा रह सकता है और यह मक्खियों द्वारा फैलाया जा सकता है। बाद में स्वास्थ्य मंत्रालय ने अमिताभ के इस दावे को भी खारिज किया था।

जैसे ही यह ऑनलाइन पिटिशन फाइल की गई, उसके तुरंत बाद ट्वीट पर ‘अनइंस्टॉल वॉट्सऐप’ ट्रेंड करने लगा। इस खबर को लिखे जाने तक इस ऑनलाइन पिटिशन को एक हजार से ज्यादा लोग साइन कर चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि अभी तक अमिताभ बच्चन ने इस ऑनलाइन पिटिशन पर सोशल मीडिया पर कोई रिऐक्शन नहीं दिया है और ऐसी उम्मीद भी नहीं है कि वह इस पर कोई रिऐक्शन देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here