टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 17वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है और कंटेस्टेंट्स ने बवाल काटना भी शुरू कर दिया है। हर कोई अपनी जगह बनाने में लगा हुआ है। इस शो में जानी-मानी वकील सना रईस खान भी हैं, जिनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सना के शो में हिस्सा लेने पर आपत्ति जताई गई है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या अब वो वकालत नहीं कर पाएंगी?
सलमान खान के शो Bigg Boss 17 की शुरुआत 15 अक्टूबर को हुई थी। इस सीजन में 17 जाने-माने चेहरे आए हैं। अंकिता लोखंडे से लेकर मनारा चोपड़ा और मुनव्वर फारूकी तक शामिल हैं। इस लिस्ट मेंसना रईस खान का नाम भी शामिल है।
सना के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत
सना रईस खान के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट के वकील आशुतोष जे दुबे ने बार काउंसिल में शिकायत दर्ज कराई है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है। उनका कहना है कि सना ने बार काउंसिल के नियम का उल्लघंन किया है। अगर इस शिकायत पर एक्शन लिया जाता है तो सना की सदस्यता रद्द कर दी जाएगी और फिर वो वकालत नहीं कर पाएंगी!
इस वजह से जताई है आपत्ति
उन्होंने ट्वीट किया, ‘बार काउंसिल ऑफ इंडिया रूल्स के नियम 47 और 52 के अनुसार वकील इनकम के लिए दूसरा रोजगार नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा एडवोकेट एक्ट 1961 की धारा 49(1)(सी) प्रैक्टिस करने वाले वकीलों को दूसरे क्षेत्र में फुल टाइम काम करने पर पाबंदी लगाता है।’
सना के हाई-प्रोफाइल केस
सना रईस खान एक क्रिमिनल वकील हैं। वो बॉम्बे हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं। उनका नाम कई हाई-प्रोफाइल केस से जुड़ा है। शीना बोरा हत्याकांड से लेकर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस से वो जुड़ी हैं। इस सीजन में पहली बार नॉमिनेशन की प्रक्रिया भी हो चुकी है। मकान नंबर 1 ‘दिल’ ने मनारा चोपड़ा को नॉमिनेट किया है। मकान नंबर 2 ‘दिमाग’ ने नाविद सोले और मकान नंबर तीन ‘दम’ ने अभिषेक कुमार का नाम लिया है।