ब्रिस्बेन: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच का रोमांच शुरू हो चुका है। सीरीज का यह तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के ऐतिहासिक गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि, बारिश के कारण दिन का खेल बाधित रहा है, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई। विराट कोहली जैसे ही मैदान पर उतरे उनके नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक खास शतक दर्ज हो गया।
दरअसल विराट कोहली दुनिया के सिर्फ दूसरे ऐसे खिलाड़ी बने हैं जिनके नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। विराट कोहली के अलावा भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ही एक ऐसे खिलाड़ी थे, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 या इससे ज्यादा इंटरनेशनल मैचों में मैदान पर उतरे हैं। सचिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 110 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
बता दें कि विराट कोहली को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अभी दो मैच और खेलने हैं। इसके बाद वह वनडे सीरीज में भी खेलेंगे। वहीं अगले चैंपियंस ट्रॉफी भी खेला जाएगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में विराट कोहली सचिन से आगे निकल सकते हैं। मौजूदा समय की बात की जाए तो विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 टेस्ट, 49 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। हालांकि, विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वनडे और टेस्ट में वह खेल रहे हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया उन टीमों में से एक है, जिसके खिलाफ विराट कोहली को खेलना खूब पसंद है। विराट कोहली ने भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही जगह खूब रन बनाए हैं। ऐसे में किंग कोहली आगे जितने भी मैच खेलेंगे वह कंगारू टीम के लिए ठीक नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी विराट कोहली ने पर्थ में दमदार शतक जमाया था।