मुंबई। अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस बिहाइंड द क्लोज्ड डोर्स’ में बिना मेकअप लुक में दिखाई देंगी। उनका कहना है कि वह बिना मेकअप के कैमरे का सामना करने से नहीं डरती।
Advertisement
उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि मैं जिस किरदार में काम कर रही हूं,उसे रेंडर करूं। मुझे बिना मेकअप के कैमरे का सामना करने का कोई डर नहीं है। सच कहूं तो यह काफी राहत की बात है और इससे समय की बचत होती है।”
उन्होंने कहा, “मैं एक ऐसे हत्याकांड की भूमिका निभा रही हूं जो कमजोर और डरा हुआ है। उसे हराना एक चुनौती है और शून्य मेकअप ने अपना काम किया।”