महोबा। बिहार, महाराष्ट्र, और उत्तर प्रदेश में पिछले 12 घंटे में तीन हादसे हुए। इनमें 16 मजदूरों की जान चली गई। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में सोमवार देर रात मजदूरों से भरा ट्रक पलट गया। तीन महिला मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग जख्मी हो गए। हादसा पनवाड़ी थाना क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर हाइवे के महुआ मोड़ पर हुआ। पुलिस ने बताया कि इस ट्रक में 22 लोग सवार थे।
इसी तरह, महाराष्ट्र के यवतमाल में एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। इसमें 4 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं, 15 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। यह बस सोलापुर से झारखंड जा रही थी। बिहार में भागलपुर के नौगछिया के पास बस-ट्रक की भिड़ंत में 9 मजदूरों की मौत हो गई। मजदूर ट्रक में सवार थे। यह हादसे के बाद सड़क से नीच उतर गया और पलट गया।
उत्तर प्रदेश: ट्रक का टायर फटने से हुआ हादसा
पुलिस ने बताया, ‘ट्रक का एक टायर फट जाने की वजह से यह हादसा हुआ। क्रेन से सामान हटाकर दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया। मौके पर ही मजदूरों की मौत हो गई।’ इससे पहले सोमवार दोपहर 22 प्रवासी मजदूर छतरपुर के हरपालपुर से ट्रक में सवार हुए थे। देर रात कुलपहाड़ तहसील के कमालपुरा गांव के सामने महुआ बांध के अंधे मोड़ पर हादसा हो गया।
अयोध्या में भी हादसा, 20 मजदूर जख्मी
सोमवार को अयोध्या में एक मिनी ट्रक और ट्रक की टक्कर में 20 मजदूर जख्मी हो गए। अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में कोई मौत नहीं हुई। ये मजदूर मुंबई से सिद्धार्थ नगर जा रहे थे।
उत्तर प्रदेश में हाल में हुए हादसे
इस तरह उत्तर प्रदेश में 6 दिन में तीन सड़क हादसों में 33 मजदूरों की जान जा चुकी है।
- 16 मई: औरैया हादसे में 25 मजदूरों की जान गई थी। एक ट्रक ने दूसरे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी थी।
- 13 मई : मुजफ्फरनगर जिले में बुधवार देर रात रोडवेज की बस ने 6 मजदूरों को कुचल दिया था।