बिहार में बिजली गिरने से 18 की दर्दनाक मौत, पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश

पटना। बिहार में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई। इनमें भोजपुर के आरा में 7, सासाराम और छपरा में 3-3, पटना और कैमूर में 2-2 और बक्सर में एक की जान गई है। छपरा में 5, सीवान में 4 और पटना में दो लोग झुलस गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लोग खेत में काम कर रहे थे।

मरने वालों के परिजन को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया गया है। राज्य में गुरुवार को 28 और शुक्रवार को बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई थी। 25 जून को 23 जिलों में बिजली गिरने से 100 से ज्यादा लोगों की जान गई थी।

पटना, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश
पटना, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, बक्सर, छपरा, सीवान, सुपौल समेत कई जिलों में करीब 3 घंटे तक भारी बारिश हुई। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई। पटना के कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, कदमकुआं, पटना सिटी, बोरिंग रोड, श्रीकृष्णापुरी, श्रीकृष्णा नगर, पुनाईचक और शिवपुरी में पानी भर गया। इन इलाकों से पानी निकालने का काम तेजी से चल रहा है।

मुजफ्फरपुर में भी करीब 2 घंटे तक भारी बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई।
छपरा में भी मूसलाधार बारिश के बाद कई जगहों पर घुटनों तक पानी भर गया।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने पटना, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, किशनगंज, कटिहार, लखीसराय, अररिया और नवादा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, बक्सर, भोजपुर समेत 22 जिलों में 6 जुलाई तक ब्लू अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

पटना मौसम विभाग के निदेशक आनंद शंकर ने कहा कि अगले 48 घंटे में राज्य के ज्यादातर हिस्से में बारिश और बिजली गिरने की आशंका है। इस दौरान किसान खुले में जाने से बचें। बिजली चमके या गिरने की आवाज आए तो पक्के मकान में शरण लें।

बचाव का उपाय ऐप पर अलर्ट, पर ये अधिकतर लोगों के पास नहीं
लोगों को ठनका से बचाने के लिए सरकार ने पिछले साल अगस्त में अर्थ नेटवर्क कंपनी से 4 साल का करार किया था। इस कंपनी ने indravajra ऐप बनाया है, जिसे playstore से डाउनलोड कर सकते हैं। एंड्रायड मोबाइल उपभोक्ताओं को बिजली गिरने से 30-45 मिनट पहले अलार्म टोन से अलर्ट मिलता है। उन्हीं को अलर्ट मैसेज जा रहा जो बिजली गिरने वाले इलाके में मौजूद हैं और उनके मोबाइल में इंटरनेट नेटवर्क सही ढंग से काम कर रहा है। जीपीएस ऑन रहना जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here