नई दिल्ली। बीजिंग में कोरोना को खतरा कम होने पर आंशिक रूप से सिनेमा हॉल खोल दिए गए हैं। हालांकि लोगों को फिजिकल डिस्टेंसिंग (शारीरिक दूरी) का पालन करने की सख्त हिदायद दी गई है।
फिल्म देखने के शौकीन लोगों को टिकिटों की बुकिंग पहले ही करवानी होगी। सिनेमा हॉल की क्षमता के अनुसार केवल 30 प्रतिशत बुकिंग की अनुमति होगी। सिनेमा हॉल में खाने-पीने की चीजों को लेकर जाने की भी पाबंदी रहेगी।
चीन में अधिकतर स्थानों पर प्रवेश से पहले अपनी ट्रैवल हिस्ट्री और टेम्परेचर चेक करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। चीन में कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए 6 महीनों से सिनेमा हॉल को बंद थे, जिन्हें अब धीरे-धीरे फिर से खोला जा रहा है।
इस बीच चीन में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 21 नए मामले दर्ज किए गए। इनमें से 6 बाहर से आए लोग थे जबकि अन्य शिनजियांग और जिलिन प्रांत में दर्ज हुए ।