बीजेपी कार्यसमिति की बैठक कल, जेपी नड्डा करेंगे उद्घाटन, मिशन 2022 पर होगी चर्चा

लखनऊ। भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन कल राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। बैठक में मिशन-2022 पर चर्चा होने की सम्‍भावना है। हाल में सम्‍पन्‍न जिला पंचायत अध्‍यक्ष और ब्‍लॉक प्रमुख चुनावों में जीत के बाद पार्टी के वरिष्‍ठ पदाधिकारियों की यह पहली बैठक होने जा रही है। लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर यह बैठक होगी। दिल्‍ली से वर्चुअल माध्‍यम से कार्यकारिणी सदस्‍य, केंद्रीय नेता और प्रदेश के विभिन्‍न जिलों से कार्यसमिति के सदस्‍य इसमें शामिल होंगे।

पहले भाजपा कार्यसमिति की बैठक सात जुलाई को होने वाली थी लेकिन केंद्रीय मंत्रिपरिषद विस्‍तार और पंचायत चुनावों के नाते इसे स्‍थगित कर दिया गया था। हाल में हुए जिला पंचायत अध्‍यक्ष के चुनाव में भाजपा ने कुल 75 जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर 67 में जीत दर्ज की है। इसमें 21 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध जीते थे। बाद में 53 जिलों में हुए मतदान में भी भाजपा ने बेहतरीन जीत दर्ज की।

भाजपा को एटा,  आजमगढ़, बलिया, बागपत, जौनपुर, संतकबीरनगर और प्रतापगढ़ छोड़कर 44 जिलों में जीत मिली है। भाजपा को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में से 13 जिलों में, काशी क्षेत्र के 12 जिलों में दस, बृज क्षेत्र के 12 जिलों में 11, कानपुर क्षेत्र के 14 जिलों में 13, अवध क्षेत्र के 13 जिलों में 13 और गोरखपुर क्षेत्र के 10 जिलों में से सात में जीत मिली है।

इसी तरह भाजपा ने 825 ब्लॉक प्रमुख सीटों में से 648 पर जीत हासिल किया है। इस भारी जीत से भाजपा का आत्‍मविश्‍वास बढ़ा हुआ है। इस उत्‍साहवर्धक माहौल में 16 जुलाई को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है। बैठक में सभी प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष और क्षेत्रीय अध्यक्ष पार्टी मुख्‍यालय पर शामिल होंगे।

जबकि प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अपने-अपने जिले में एक साथ बैठकर सामूहिक रूप से बैठक से वर्चुअली जुड़ेंगे। माना जा रहा है कि बैठक में भाजपा के मिशन-2022 की चर्चा होगी। इसके साथ ही कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर भी रणनीति बनाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here