बीजेपी के एक और मंत्री के बिगड़े बोल: मनोहर लाल पंथ ने किसानों को धमकाया

ललितपुर। यूपी में योगी के मंत्रियों की जुबान पर लगाम नहीं लग रहा है। बीते दिनों मंत्री उपेंद्र तिवारी और आनंद स्वरूप शुक्ला का बयान जहां सुर्खियों में रहा तो वहीं अब ललितपुर में राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी का किसानों को धमकाने का वीडियो सामने आया है।

खाद की समस्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिलने गए मंत्री मनोहर लाल पंथ किसानों से बात करते-करते आगबबूला हो गए। उन्होंने कहा कि वोटे देना हो तो देना नहीं मत देना। हम वो काम करते हैं, जो कोई माई का लाल नहीं कर सकता है।

दो दिन पुराना वीडियो हो रहा वायरल

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको देखते हुए योगी सरकार किसी तरह के विवादों में नहीं पड़ना चाहती है, लेकिन सरकार के मंत्रियों की जुबान गले की फांस बन गई है।

ललितपुर में जिले में राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी का दो दिन पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। बिरधा कस्बे में बीते गुरुवार को खाद की समस्या को लेकर सैकड़ों किसान सहकारी समिति के पास प्रदर्शन कर रहे थे।

किसानों से बात करते समय गुस्सा हो गए मंत्री

जानकारी होने पर योगी सरकार में श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ किसानों के बीच पहुंच गए। सहकारी समिति पर किसानों से बातचीत करते समय मंत्री मनोहर लाल पंथ गुस्सा हो जाते हैं और कहते हैं कि, ‘मेरी भी सुन लो, आपको वोट देना हो तो दे देना, नहीं देना हैं तो नहीं देना, लेकिन हम काम वो करते हैं जो कोई माई का लाल नहीं कर सकता है’।

बता दें कि राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ जिले की महरौनी विधानसभा से 2017 में विधायक बने थे। मनोहर लाल पंथ ने 99 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here