बीजेपी, AAP या कांग्रेस… चौंकाने वाली फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर फलोदी सट्टा बाजार ने चौंकाने वाली भविष्यवाणी जारी की है। भविष्यवाणी के अनुसार, AAP की सीटों में भारी गिरावट देखी जा सकती है, जबकि BJP को बढ़त मिलने के आसार हैं। कांग्रेस की स्थिति में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है। बता दें कि दिल्ली में आगामी 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। AAP लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, जबकि बीजेपी 27 साल बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है। कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने के लिए संघर्ष कर रही है।

Advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सत्ता की जंग दिलचस्प होती जा रही है। मुकाबला सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच है। चुनाव से पहले राजस्थान स्थित फलोदी सट्टा बाजार ने अपनी शुरुआती भविष्यवाणियां जारी की हैं, जो अक्सर अपने सही अनुमानों के लिए जाना जाता है। फलोदी, जोधपुर से 142 किमी दूर थार रेगिस्तान के बफर जोन में स्थित है और चुनाव संबंधी सट्टेबाजी का केंद्र माना जाता है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही, फलोदी के सट्टा बाजार ने नतीजों पर अटकलें लगाना शुरू कर दिया है। फलोदी सट्टा बजार ने चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है।

फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान

  • AAP: 37-39 सीटें
  • BJP: 25-35 सीटें
  • कांग्रेस: लगभग 3 सीटें

फलोदी सट्टा बाजार ने कांग्रेस के लिए केवल 3 सीटों की भविष्यवाणी की है। फलोदी के अनुमानों के अनुसार, BJP 70 सदस्यीय विधानसभा में 25-35 सीटें जीत सकती है, जो पिछले दो चुनावों से एक बड़ी छलांग है, लेकिन फिर भी बहुमत के 36 के आंकड़े से कम है। फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणियों के अनुसार, बहुत ही कम अंतर से AAP सत्ता में वापसी करती दिख रही है। अनुमानों के अनुसार, AAP को दिल्ली चुनाव में 37 से 39 सीटें मिल सकती है, जो 2020 में उसकी 62 सीटों की तुलना में काफी कम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here