बुजुर्ग महिला को अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड ने लातों से पीटा, वीडियो वायरल

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज में गुरुवार की देर रात एक सिक्योरिटी गार्ड ने स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में एक बुजुर्ग महिला की लातों से पिटाई की। विक्षिप्त और बुजुर्ग महिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर की गैलरी में बैठी थी। सिक्योरिटी गार्ड ने महिला को लातों से इतना पीटा कि वह अधमरी हो गई। कुछ लोग वहां खड़े सिर्फ वीडियो बना रहे थे, गार्ड को जुबानी रोकने की कोशिश तो कर रहे थे लेकिन किसी ने फिजिकली जाकर गार्ड को ऐसा न करने के लिए नहीं कहा।

यह वीडियो जब देर शाम वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। मामला शीर्ष स्तर पर पहुंचा तो डीएम प्रयागराज भानु चंद्र गोस्वामी ने सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। इसके साथ सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने के लिए कॉलेज के प्रधानाचार्य से लेटर जारी करने को कहा।

यह है मामला

गुरुवार की रात करीब 9.30 बजे एसआरएन अस्पताल में ट्रामा सेंटर के बाहर मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला बैठी थी। तभी अस्पताल में तैनात निजी सिक्योरिटी एजेंसी के गार्ड संजय मिश्रा वहां पहुंच गया। वह महिला को वहां से भगाने लगा। न हटने पर उसे पैर से मारने लगा। महिला चीखती चिल्लाती रही, लेकिन गार्ड को उस पर रहम नहीं आया। इसी दौरान आसपास मौजूद कुछ लोगों ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद सक्रिय हुआ पुलिस प्रशासन
वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस, प्रशासन और एसआरएन अस्पताल के अधिकारी सक्रिय हुए। डीएम ने एसडीएम सदर को और एसएसपी ने इंस्पेक्टर कोतवाली को मौके पर जांच के लिए भेजा। जांच के दौरान गार्ड को फोन करके इस हरकत के बारे पूछा गया तो उसने अपनी गलती स्वीकार की। एसडीएम सदर ने जांच कर डीएम को रिपोर्ट सौंप दी।

डीएम के आदेश पर देर शाम गार्ड संजय मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज किया गया। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड ने महिला को बेरहमी से पीटा था। उसके खिलाफ मुकदमा कराया गया और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी। जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि वह महिला को तत्काल आवश्यक राहत मुहैया कराएं।

अस्पताल के डा. श्रवण ने किया महिला का इलाज
रात में गार्ड की पिटाई से महिला को चोट भी आई। इसकी जानकारी एसआरएन ईएमओ डाॅ. श्रवण मेहरोत्रा को हुई तो उन्हें उसे भर्ती कर लिया। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। डीएम प्रयागराज भानुचन्द्र गोस्वामी के निर्देश पर मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ. एसपी सिंह ने जीत सिक्योरिटी एंड एचआर सर्विसेज को ब्लैक लिस्ट करने की नोटिस जारी किया। कहा कि संजय मिश्रा को निकाल दें और आगे से ऐसे व्यक्ति को भर्ती न किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here