बुन्देलखंड में पहली बार 20 जून से होगा ऑनलाइन फिल्म फेस्टिवल

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के बुन्देलखंड में पहली बार ऑनलाइन फिल्म फेस्टिवल का आगाज 20 जून से होगा। इसके लिये यहां तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल ऑनलाइन होगा जिसमें बांग्लादेश, इजराइल, पोलैण्ड, मलेशिया आदि देशों की फिल्में प्रदर्शित होंगी। इसके अलावा पूरे देश से चालीस से अधिक फिल्मों का भी इस फेस्टिवल में प्रदर्शन होगा। फेस्टिवल 22 जून तक चलेगा।
कोरोना वायरस के कारण रद्द हुआ ऑफ लाइन फेस्टिवल 
फिल्म फेस्टिवल में फिल्म स्क्रीनिंग हेड सुयश सिंह भदौरिया ने रविवार को बताया कि बुन्देलखंड में फिल्म फेस्टिवल की तैयारियां कई महीने पहले शुरू हो गयी थी। मार्च महीने में ये ऑफ लाइनफेस्टिवल होना वाला था जिसमें बुन्देलखंड में फिल्मी सितारों, बालीबुड के डायरेक्टरों का जमावड़ा भी लगने वाला था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इस आफ लाइन फेस्टिवल पर ब्रेक लग गया।
उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर ऑफलाइन फेस्टिवल की तैयारियों पर पानी फेर जाने से युवा कलाकारों में निराशा देखी गयी। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते इसीलिये अब कोंच में बुन्देलखंड फिल्म फेस्टिवल को ऑनलाइन कराने का फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि नेपाल समेत दो देशों की फिल्में फेस्टिवल से बाहर कर दी गई है।
मलेशिया समेत 4 देशों की फिल्मों की फेस्टिवल में हुई इन्ट्री 
फिल्म मेकर सुयश सिंह भदौरिया ने बताया कि बुन्देलखंड क्षेत्र के कोंच में फिल्म फेस्टिवल 20 जून से 22 जून तक आयोजित होगा जिसे ऑनलाइन देखा जा सकता है। इस फेस्टिवल में मलेशिया, पोलैण्ड, नेपाल, बांग्लादेश व इजरायल समेत 4 देशों की फिल्में प्रदर्शित होने के लिये इन्ट्री हो चुकी है। भारत देश से भी पचास से अधिक फिल्में फेस्टिवल में ऑनलाइन प्रदर्शित होगी।
उन्होंने बताया कि बालीबुड में काम करने वाले नये कलाकारों और फिल्म क्रिटिक आदि ने भी फिल्म फेस्टिवल में शार्ट मूवी भेजी है। उन्होंने बताया कि बुन्देलखंड में फिल्मों को लेकर यहां युवा कलाकारों में उत्साह देखा जा रहा है। इससे ये स्पष्ट है कि फिल्म फेस्टिवल से बुन्देलखंड में सिनेमा के लिये नये रास्ते जरूर खुलेंगे और क्षेत्रीय स्तर के कलाकारों की प्रतिभा निखरेगी।
इस फिल्म कलाकार ने भी फिल्म फेस्टिवल में पन्द्रह मिनट की एक शार्ट मूवी की इन्ट्री करायी है। इस शार्ट मूवी में पर्यावरण और इसके दुष्प्रभावों पर पूरे समाज को झकझोरने वाला संदेश है।
देश, विदेश और क्षेत्रीय स्तर की 40 से अधिक फिल्में होगी प्रदर्शित
फिल्म फेस्टिवल के फिल्म स्क्रीनिंग हेड सुयश सिंह भदौरिया ने बताया कि देश और क्षेत्रीय स्तर की फिल्मों में कर्मा, माई मेट्रो माई स्टोरी, हेलमेट मैन, मिनी बैलेंस, थैंक्स यार सोशल अवेरनेस (अवार्ड विनिंग), राघव शार्ट मूवी, नेचर गेम (एनिमेटेड अवार्ड विनिंग शार्ट फिल्म), द कोरोना वायरस एक्सप्लेन्स, उपेक्षा, रोड सैफ्टी, लाकडाउन स्टोरी ऑफ घरवास, भारत इंडिया, ललक, कलाकार, अम्मा भैया कब मरेगा, जजमेंट, चप्पल, क्वारंटीन स्टोरी, मेरा भाई तुम मेरी जान है, आईना, भुज, तृप्ति, गौमूत्र, दुर्गा लाकडाउन, शुरुआत सहित 40 से अधिक फिल्मों का प्रदर्शन फेस्टिवल में होगा।
इजरायल की फिल्म छिद्रा, बांग्लादेश की लेट देयर बी लाइट समेत अन्य देशों की फिल्में फेस्टिवल में प्रदर्शित करने के लिये अभी तक इन्ट्री हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here